गुलाबी शहर की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने के लिए चलाए जा रहे फोटो कॉन्टेस्ट का पोस्टर ख्यातनाम भजन गायक अनूप जलोटा ने लॉन्च किया। जलोटा ने कहा कि इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है कि जयपुर के ही बाशिंदे अपने शहर की तस्वीरें अपने नजरिए से खींचे। पिंकसिटी डॉटकॉम की ओर से शहर वासियों के लिए यह फोटो कॉन्टेस्ट चलाया जा रहा है। वैबसाइट के संचालक मनीष गुजराल ने बताया इस कॉन्टेस्ट के तहत जयपुर की कोई भी खुद की खींची तस्वीर हम तक पहुंचाएं और इनाम पाएं। फोटो कॉन्टेस्ट का विशेषकर कोई थीम नहीं रखा गया, बस गुलाबी नगर को फोकस किया गया है। जैसी मर्जी हो वैसी फोटो खींची जा सकती है। फोटो कॉन्टेस्ट के फस्ट प्राइज में दो हजार रुपए, सैकेंड प्राइज में पन्द्रह सौ रुपए और थर्ड प्राइज में एक हजार रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा। फोटो कॉन्टेस्ट में शामिल होने वाले जयपुरवासी contest@pinkcity.com पर ईमेल कर सकते हैं या फिर पिंकसिटी डॉटकॉम पर खुद अपना रजिस्ट्रेशन फार्म भर कर भी अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं।
अनूप जलोटा ने लॉन्च किया पिंकसिटी डॉटकॉम फोटो कॉन्टेस्ट पोस्टर

Add Comment