जयपुर, 13 नवम्बर। शिक्षा विभाग में शीघ्र ही बड़े पैमाने पर नवीन नियुक्तियां के लिए कार्यवाही की जाएगी। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारेां को रोजगार देने के लिए माध्यमिक, प्राथमिक शिक्षा में रिक्त पदों को भरने के लिए त्वरित कार्यवाही की जाए।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में शिक्षा अधिकारियों की उच्च स्तर पर बैठक की गयी है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी स्तरों पर रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। उन्होंने बताया कि इसके तहत आरंभ में शारीरिक शिक्षकों, विषय अध्यापकों और लैब सहायकों, पुस्तकालयाध्यक्षों से जुड़े पदों को भरने के लिए निर्देश जारी किए गए है।
श्री डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा के लिए रोडमैप बनाकर राज्य सरकार कार्यवाही कर रही है। रिक्त पदों केा भरने के साथ ही अधिकारियेां और कर्मचारियेां की पदोन्नति के बकाया प्रकरणों का निदान भी समयबद्ध किए जाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
Add Comment