Site icon

प्रकृति से छेड़छाड़ मानवता के लिए विनाशकारी

रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन ने मनाया वन महोत्सव
(गोविंदगढ़ के धोबलाई गांव में लगे 2100 वृक्ष)

जयपुर, 13  जुलाई।

प्रकृति से निरंतर छेड़छाड़ अगर इसी तरह से होती रही, तो आने वाले समय में ये संपूर्ण मानवता के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है. अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर ही हम प्रकृति का संतुलन बनाये रख सकते हैं. ये कहना है चौमू के विधायक रामलाल शर्मा का. वे आज रोटरी क्लब जयपुर राउंडटाउन की ओर से चौंमू के गोविंदगढ़ कस्बे के समीप धोबलाई गांव में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत सघन वृक्षारोपण के मौके पर सम्बोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और घटते संसाधनों के साथ विकास कार्यक्रमों को संचालित करना विश्वभर की सरकारों के लिए चुनौति बन गया है. साथ ही इनसान की लालची प्रवृत्ति के कारण भी इसे बहुत नुकसान पहुंचा है. दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत यानी संयुक्त राष्ट्र संघ भी जलवायु परिवर्तनों को लेकर चिंतित है और साझा वैश्विक प्रयासों के लिए काम हो रहा है.

रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन के अध्यक्ष राजेश  शर्मा ने सामाजिक सरोकारों से जुड़ी क्लब की विविध गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष दिनेश गौरा और धोबलाई के सरपंच रमेश शर्मा ने भी जन महत्व के इस कार्यक्रम की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि पौधरोपण के साथ ही इनकी सार-संभाल के लिए भी क्लब पूरा दायित्व निभाएगा।

वन महोत्सव के प्रथम चरण में 2100 छायादार वृक्ष लगाए गए. वृक्षारोपण में स्थानीय लोगों ने भी उत्साह से भाग लिया। रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन के सेक्रेटरी अभिषेक जयपुरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस वृक्षारोपण प्रकल्प में रोटेरियन दीपक जालान, गजानंद अग्रवाल, सुभाष आर्य और कोऑर्डिनेटर नितिन शर्मा का विशेष सहयोग रहा.

डॉ. संजय मिश्रा
मीडिया प्रभारी
रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन
9829558069


Exit mobile version