जयपुर.
जयपुर के योगेश गौतम सूक्ष्म और लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। एलयूबी राजस्थान उत्तर-पूर्व क्षेत्र के अध्यक्ष और पेशे से चार्टेड एकाउंटेंट योगेश गौतम को हाल ही दिल्ली में संपन्न संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में ये नई जिम्मेदारी दो वर्ष (2017-19) के लिए दी गई है। गौरतलब है कि श्री गौतम राजस्थान व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद् की गवर्निंग कॉउंसिल और राजस्थान सूक्ष्म एवं लघु उद्यम सुविधा परिषद् में गैर सरकारी विशेषज्ञ सदस्य होने के साथ ही भारत सरकार के कोटा स्थित उपक्रम इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड में भी स्वतंत्र निदेशक हैं।
एलयूबी के इस दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के 370 जिलों के 1200 प्रतिनिधि शामिल हुए. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मध्यप्रदेश के जितेंद्र गुप्त और राष्ट्रीय महासचिव पद पर महाराष्ट्र के गोविन्द लेले निर्वाचित हुए। इस अधिवेशन में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्री गिरिराज सिंह, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री पी पी चौधरी, वाणिज्य और उद्योग मंत्री सी आर चौधरी, शनिधाम के दाती महाराज और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले जैसे कई गणमान्यों ने स्पीकर के तौर पर भाग लिया।
-डॉ. संजय मिश्र
मीडिया प्रभारी
लघु उद्योग भारती राजस्थान उपू
9829558069
Add Comment