Site icon

My step my safety

My step my safety

#मेरा कदम मेरी सुरक्षा : #1croresteps — भारत का सबसे बड़ा सड़क सुरक्षा जन आन्दोलन

भारत में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओ में 400 से अधिक व्यक्ति मारे जाते है एवं सैकड़ो घायल होते है A donate your walk : एक नए तरह का सड़क सुरक्षा जन आन्दोलन जिसके माध्यम से भारत के राहगीरों को सड़क पर ट्रैफिक सेंस विकसित करने के अभियान की शुरुआत की है

ड्राइव स्मार्ट ड्राइव सेफ संस्था के श्री सुब्रम्नयन “सुबू” नारायणन ने, जो की कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चल रहे है और उनके साथ कारवां जुड़ता जा रहा है, इस यात्रा में उनके सहयोगी है उनके कोच भारतीय सेना के सेवानिवृत कमांडो श्री प्रवीण (जो की मुंबई अटैक में घायल भी हो गए थे).

श्री सुबू में कहा की उन्होंने यह अभियान इन मौतों को कम करने एवं ज्यादा से ज्यादा पैदल चलने को बढावा देने के लिए शुरू किया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पैदल ही सड़क का उपयोग करे. अगर हम ज्यादा पैदल चलेंगे तो सरकार को भी पैदल व्यक्तियों की सुरक्षा के उपाय करने के लिए बाध्य होना होगा जो की इन मौतों की संख्या में स्वत: ही कमी ला देगा. सुबू ने सभी आमजन से इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने की अपील की.

इसी कड़ी में आज जयपुर शहर में एक वृहद सड़क सुरक्षा वॉक का आयोजन रामनिवास बाग से तीनमूर्ति सर्किल से होते हुए पुनः रामनिवास बाग पर समाप्त हुई जिसमे राजस्थान पुलिस के आर ऐ सी, आर पी ऐ, पुलिस लाइन, पुलिस बैंड की स्वर लहरियों के साथ, एनसी सी, स्काउट गाइड, एन एस एस, राजस्थान स्पोर्ट्स कौंसिल अकादमी के खिलाडी, यंग इंडिया सी आई आई, सियाम, फिक्की, विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालय के हजारो विद्यार्थियों एवं जवानों ने एकसाथ कदमताल करते हुए सड़क सुरक्षा के नारे लगाते हुए “सुरक्षित पदयात्रा” की मांग की

इस कार्यक्रम में श्री राजीव दासोत, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने इस अभियान की प्रसंशा करते हुए कहा की राजस्थान पुलिस इस अभियान में अपना पूरा योगदान देगी

निदेशक डॉ मनोज भट्ट, सेंटर फॉर रोड सेफ्टी, पुलिस विश्विद्यालय एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक, राजस्थान सरकार ने भी इस अभियान को राज्य स्तर पर एक जन आन्दोलन के रूप में चलाने का आह्वान किया

कार्यक्रम में एस परिमाला, उप महानिरीक्षक यातायात, राजस्थान, डॉ. अनुपमा सोनी, मिसेस इंडिया 2018, 1crore steps के संयोजक श्री रमाशंकर पांडे, सेंटर फॉर रोड सेफ्टी केंद्र समन्वयक प्रेरणा सिंह, डॉ. माया टंडन, राज नारायण सिंह सहित विभिन्न संस्थाओ के गणमान्य व्यक्ति मोजूद रहे

प्रेरणा सिंह
सेंटर कोऑर्डिनेटर,
सेंटर फॉर रोड सेफ्टी,
सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय,
जयपुर 919829733893


Exit mobile version