जयपुर, 3 नवम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को डीडवाना के दाऊदसर पहुंचकर शहीद हवलदार शब्बीर खान को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प र्अपित कर श्रद्धांजलि दी तथा शहीद स्मारक पर चादर चढ़ाकर प्रार्थना करी की मालिक उनकी रूह को जन्नत-ए-फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाए।
सेना की आम्र्ड कॉप की 90वीं रेजीमेंट में तैनात शब्बीर खान बीकानेर स्थित महाजन फायरिंग रेन्ज में भारत-फ्रांस संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान टैंक का बैरल फटने के कारण शहीद हो गए थे।
Add Comment