Site icon

अल्पसंख्यक मामलात एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री ने पोकरण में की जन सुनवाई

जयपुर, 13 नवम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण श्री मोहम्मद ने कहा है कि प्रदेश सरकार आमजन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए भरपूर कोशिशों में जुटी हुई है और इस दिशा में कहीं कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी।

जन अभियोग निराकरण मंत्री ने कहा कि सरकार ने विभिन्न स्तरों पर लोक समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रक्रिया तय कर रखी है और इसके माध्यम से हर समस्या का समयबद्ध समाधान किया जा रहा है। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया की हर स्तर पर निगरानी की व्यवस्था है।

अल्पसंख्यक मामलात एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर जिले के पोकरण में जन सुनवाई के दौरान यह बात कही। शाले मोहम्मद ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आयी जनता की विभिन्न समस्सयाओं को सुना तथा इनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे विभाग के स्तर पर ही समस्याओं के प्रति गंभीर एवं संवेदनशील रहकर इस प्रकार कार्यवाही करें कि समस्याओं का निस्तारण प्राथमिक स्तर पर ही हो जाए। इससे जनता को जल्द से जल्द राहत मिलेगी तथा सुशासन की भावना और अधिक सुदृढ़ होगी।


Exit mobile version