Site icon

बारावफात के जुलूस की आवश्यक व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

जयपुर, 4 नवम्बर। बारावफात के जुलूस की आवश्यक व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जिला कलक्टर श्री जगरुप सिंह यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

जिला कलक्टर ने कहा की बारावफात का त्योहार भाईचारे एवं सदभावना का त्यौहार है उन्होने कहा की जयपुर की जनता ऎसी मिसाल कायम करें ताकि आमजन को परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान आतिशबाजी नही करे। उन्होने कहा की सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं सहयोग की भावना से कार्य करें एवं हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे। बारावफाात के जुलूस के दौरान यातायात नियमो की पालन हो एवं किसी को भी इस दौरान वाहन की छत पर बैठने की अनुमति नही दी जायेगी। आने वाले जुलूसो के दौरान पुलिस साथ रहेगी।

श्री यादव ने नगर निगम अधिकारी को सड़क एवं सीवर लाईन की मरम्मत करने के निर्देश दिये विद्युत विभाग विद्युत आपूर्ति करने, जलदाय विभाग को बारावफात के दिन पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में आयोजको द्वारा पम्पलेट वितरित कर बारावफात के त्यौहार को सफल बनाने के लिए जागरुक किया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय) श्री अजपाल लाम्बा,पुलिस उपायुक्त उत्तर डॉ.राजीव पचार,अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर श्री बीरबल सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सुमित गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त उत्तर श्री धमेन्द्र सागर,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सतवीर सिंह जयपुर एवं जिला शांति समिति के सदस्य, नगर निगम जयपुर ,जयपुर विकास प्राधिकरण, अग्निशमन विभाग,विधुत विभाग, जयपुर मैट्रो, स्मार्ट सिटी, जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग व अन्य विभागो के अधिकारियो ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में श्री हाजी मोहम्मद, श्री अनवर शाह, श्री प्रभाती लाल, श्री चमन भाई, श्री लल्लु भाई, श्री शहजाद खान सहित अन्य समिति सदस्य भी उपस्थित थे।

Source Press Release : DIPR


Exit mobile version