बारां 20 सितम्बर। कारीगर कल्याण विकास समिति द्वारा झूलनी एकादशी के अवसर पर गुरूवार को प्रताप चैक पर शीतल जल की प्याऊ लगाई गई। महामंत्री कन्हैयालाल पंकज ने बताया कि सुबह से ही प्याऊ का संचालन शुरू कर दिया गया था। प्याऊ पर शीतल व शुद्ध जल से भरे केंपों की व्यवस्था की गई। कार्यकर्ताओं ने अखाड़ों व जुलूस में शामिल लोगों के अलावा षहर में शोभायात्रा देखने आए राहगीरों को शीतल जल पिलाकर सेवा की। प्याऊ का संचालन दोपहर बाद तक जारी रहा। समिति द्वारा चौथी बार प्याऊ लगाई गई। इसके बाद अब मोहर्रम के जुलूस के दौरान भी प्रताप चैक प्याऊ लगाकर भाईचारे की मिसाल पेश की जाएगी। प्याऊ पर अध्यक्ष दीनदयाल षाक्यवाल, संयोजक सूरज यादव, मनोज चैधरी, उप महामंत्री रामचरण यादव, कोशाध्यक्ष अर्जुन यशवंत पाराशर, उपाध्यक्ष नाथूलाल महावर, सत्यनारायण सुमन, लोकेश सगर, राजेष, हरिषंकर, विनोद जयंत, कालूलाल, छीतरलाल, ओमप्रकाष बैरवा, मूलचंद बैरवा, मोहनलाल, लक्ष्मीनारायण, जगदीष सुमन, भीम यादव, जानकीलाल महावर, राजेष यादव, हरिकिशन यादव, राकेश यादव आदि ने जल सेवा की।
कन्हैयालाल पंकज महामंत्री मो. 9829586464
Add Comment