मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. रमेश कुमार रावत को ज्यूरी स्पेशल अवार्ड-कान्ट्रीब्यूशन इन मीडिया एज्यूकेशन – 2019 दिया गया।
यह अवार्ड उन्हें पब्लिक रिलेशन्स काउंसिल ऑफ इंडिया-पीआरसीआई की ओर से मणिपाल विश्वश्विद्यालय जयपुर में पीआर-वाट इज द बिग आईडिया की थीम पर आयोजित की जा रही दो दिवसीय 13 वीं ग्लोबल कम्यूनिकेशन कॉनक्लेव में 15 फरवरी को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि, मणिपाल विश्वद्यालय जयपुर के चैअरपर्सन एवं चांसलर, प्रो. के. रामनारायण, पीआरसीआई के नेशनल एक्जिीक्यूटिव पीआरएसआई के प्रेसिडेंट, एस. नरेंद्र पीआरसीआई के चीफ मेंटर एवं चैअरमेन इमिरियट्स, एम. बी. जयराम, पीआरसीआई के चैअरमेन गवनिंर्ग काउंसिल बी. एन. कुमार, कान्कलेव चेअरपर्सन विजय लक्ष्मी, पीआरसीआई की युवा शाखा वाईसीसी की चेअरपर्सन गीताशंकर ने दिया।
डॉ. रमेश कुमार रावत एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर
Add Comment