Site icon

जेडीए ने 50 लाख से अधिक के लीज बकायेदारों से वसूली के लिए किया कमेटी का गठन

जयपुर, 22 नवंबर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 50 लाख रुपए से अधिक के लीज बकायेदारों से वसूली के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

जयपुर विकास आयुक्त ने बताया कि 50 लाख रुपए से अधिक लीज बकाया राशि की वसूली की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए संबंधित जोन के उपायुक्त, तहसीलदार, प्रवर्तन अधिकारी एवम् लेखाधिकारी की कमेटी का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा 27 नवंबर, 2019 से पहले बकायेदारों से बकाया लीज राशि जमा कराने के लिए समझाइश करने के लिए संपर्क करेगी। श्री रविकांत ने बताया कि बकायादारों द्वारा लीज राशि जमा नहीं कराने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


Exit mobile version