जयपुर, 11 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दुबई में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की जैवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए राजस्थान के पैरा एथलीट श्री सुन्दर गुर्जर को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि श्री सुन्दर गुर्जर ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होगा और उभरती हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
Add Comment