Site icon

जयपुर नगर निगम को मिला 10 करोड़ रूपये का अनुदान

यूएन हेबिटेट मिशन के प्रतिनिधियों ने की महापौर और आयुक्त से मुलाकात

Representatives of UN Habitat Mission met Mayor Shri Vishnu Lata and Commissioner Shri Vijaypal Singh on Friday.

जयपुर, 01 नवम्बर। यूएन हेबिटेट मिशन के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को महापौर श्री विष्णु लाटा एवं आयुक्त श्री विजयपाल सिंह से मुलाकात की और यूएन हेबिटेट की ओर से जयपुर नगर निगम क्षेत्र में पर्यावरण सरंक्षण के लिये प्रदान किये गये 10 करोड ़रुपये अनुदान की स्वीकृति प्रदान की। उक्त राशि का प्रयोग सीवरेज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिये किया जायेगा। जिससे पर्यावरण संरक्षित होगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त हो सकेगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री राजीव गर्ग ने बताया कि उक्त राशि का प्रयोग सीवरेज के पानी को शोधित करने के लिये किया जायेगा। जिससे की किसान इस पानी का प्रयोग सब्जी, फल-फूल एवं अन्न उत्पादन में कर सकेगे। उक्त प्रतिनिधि मण्डल ने हर्मन पाइनार, पूजा वर्मा, विलियम वैल्व, श्रुति राजगोपालन एवं जोगेश अरोड़ा शामिल रहे। इस प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस, रिको, जयपुर स्मार्ट सिटी सहित जयपुर की व्यवस्थाओं से जुड़े 15 विभागों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

Source Press Release : DIPR


Exit mobile version