जयपुर, 04 नवम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा परिसंपत्तियो को नीलाम करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं आमजन तक जानकारी पहुंचाने के लिए जेडीए सम्पत्तियों की साईट विजिट कराने के लिए टीम का गठन किया है। साथ ही साईट विजिट कराने के लिए जेडीए में वाहन उपलब्ध रहेंगे।
जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने जेडीए की परिसम्पत्तियों के निस्तारण हेतु सोशियल मीडिया, जेडीए साईट व अन्य इलेक्ट्रोनिक मीडिया का व्यापक प्रचार-प्रसार, प्राधिकरण योजनाओं का आकर्षक ढंग से प्रचार, बैंक लोन सुविधा, छूट, निस्तारण होने वाली सम्पत्तियों की खूबियों को प्रचारित करने हेतु विज्ञापन एवं सुझाव आदि देने के लिए जेडीए सचिव, निदेशक (वित्त) एवं अति.आयुक्त (प्रशासन) को अवगत करवाने हेतु छह कनिष्ठ अभियंताओं की एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम विशेषाधिकारी (संसाधन विकास) के निर्देशन में कार्य सम्पादित करेेगी।
Add Comment