जयपुर 13 नवम्बर। प्रदेश में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण हेतु 23 अधिकारियों को 33 जिलों के जिला प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्य के सभी प्रभारी अधिकारी 14 नवम्बर को आंवटित जिलों का भ्रमण करेंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग श्री राजेश्वर सिंह ने आदेश जारी कर बताया कि जिला प्रभारी अधिकारी जिला भ्रमण पर जाते समय राज्य के योजना प्रभारियों से समीक्षा बिन्दु की जानकारी लेंगे एवं विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि जिलों में योजनाओं के अन्तर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया जायेगा, जिससे योजनाओं की क्रियान्विति में गुणात्मक सुधार लाया जाना संभव हो सके।
Add Comment