जयपुर, 12 नवम्बर। राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने गुरूनानक देवजी के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मंगलवार को मालवीय नगर गुरूद्वारा स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के नए परिसर का उद्घाटन किया।
इससे पूर्व गुरूद्वारा प्रधान बलवंत सिंह कलसी के नेतृत्व में गुरूद्वारा प्रबंधन समिति ने श्री अरोड़ा का स्वागत किया। इस अवसर पर शब्द कीर्तन गायन का आयोजन किया गया और लंगर प्रसादी वितरित की गई।