इंडिया इण्डस्ट्रीयल फेयर का 5वां संस्करण 5 जनवरी से आयोजित होगा
एमएसएमई सेक्टर के विश्वस्तरीय उत्पादों का होगा प्रदर्शन
राज्य के होनहार छात्रों को मिलेंगे स्टार्टअप इंस्पायर अवाॅर्ड
जयपुर, 2 जनवरी।
लघु उद्योग भारती और एमएसएमई विभाग, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 5 से 8 जनवरी को जेईसीसी सीतापुरा जयपुर में भव्य औद्योगिक प्रदर्शनी उधोग दर्शन – इंडिया इण्डस्ट्रीयल फेयर-2018 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के उद्यमी एवं आर्टीजन्स अपने विश्वस्तरीय और गुणवत्तापरक उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी आईआईएफ-2018 के नेशनल चेयरपर्सन श्री ओमप्रकाश मित्तल ने आज जयपुर में आयोजित प्रेस-वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारती द्वारा विगत 4 वर्षों से राज्य में यह औद्योगिक प्रदर्शनी लगायी जा रही है और यह उसका 5वां संस्करण है। इस बार की प्रदर्शनी में देशभर के विविध राज्यों से उद्यमी आठ सौ स्टाॅलों पर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। श्री मित्तल ने बताया कि प्रदर्शनी में राजस्थान के साथ ही मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उतरप्रदेश, दक्षिण से कनार्टक और पूर्वाचंल के आसाम सहित कई राज्यों के पेवेलियन भी रहेंगे। इसके साथ ही डिफेन्स, डीआरडीओ, खेलो इंडिया, आयुष, ईपीसीएच, एनएसआईसी, आरएसआइएल, आरईआईएल, राजस्थली और राजस्थान खादी बोर्ड आदि विभिन्न विभागों द्वारा भी अपने स्टाॅल लगाये जा रहे हैं।
लघु उद्योग भारती राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गोयल ने बताया कि इस औद्योगिक प्रदर्शनी की विशेषता यह भी रहेगी कि इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के शिल्पकार एवं कारीगर अपने उत्पादो का जीवन्त प्रदर्शन (लाइव डेमो) भी करेंगे, जो कि विद्यार्थियों और युवा पीढ़ी के लिये विशेष आकर्षण होगा।
आईआईएफ-2018 के संयोजक श्री महेन्द्र खुराना ने कहा कि इस 4 दिवसीय प्रदर्शनी में राज्य के औद्योगिक हितों को दृष्टिगत रखते हुए वृहद् एमएसएमई काॅनक्लेव का आयोजन 6 जनवरी को किया जायेगा जिसमें राज्य के 15 सौ से ज्यादा उद्यमी भाग लेंगे। इस काॅनक्लेव में मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे और भारत सरकार के एमएसएमई विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह भी उपस्थित रहेगें। आईआईएफ-2018 के दौरान विविध तकनीकी सत्र एवं समूह चर्चाओं के विशेष सत्र भी रखे गये है जिसमें उधोग जगत से जुडे विशेषज्ञ उधमीयो से सीधा सवांद करेगे।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए योगेश गौतम ने बताया कि प्रदेश के होनहार छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिये इस वर्ष भी स्टार्टअप इंस्पायर अर्वार्ड का आयोजन किया जायेगा जिसमें चयनित स्टार्टअप को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। प्रदर्शनी में राज्य के नामी-गिरामी फैशन इन्स्टीट्यूट पर्ल अकेडमी आॅफ फैशन, आईएनआईएफडी, आर्च अकेडमी आॅफ फैशन डिजाइनिंग के डिजायनर्स द्वारा निर्मित वस्त्रों का फैशन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।
आईआईएफ- 2018 मीडिया टीम
डॉ. संजय मिश्रा विमल कटियार
98295 58069 94140 59334
रणजीत सिंह अजय शर्मा
98877 77560 98290 77315