मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर के पांचवें कोन्वोकेषन का आयोजन मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर परिसर में किया जा रहा है। कोन्वोकेषन के आयोजन के प्रथम दिन के मुख्य अतिथि प्रख्यात एवं सफल स्टार्टअप एन्टरप्रन्योर तथा बीग बास्केट के सीईओ व को-फाउंडर हरि मैनन थे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को मणिापाल विष्वविद्यालय जयपुर जैसे बड़े संस्थान से अध्ययन करने के लिए बधाई दी।
उन्होंने अपने 35 साल के कार्य अनुभव को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों से साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सीखने की प्रक्रिया जीवन भर चलती है। हमेषा अच्छा करते हुए सीखे, नैतिकता, मूल्यों, ईमानदारी एवं इन्टीग्रेट्री के उच्च स्तर को बनाए रखें। सकारात्मक व्यहवार को अपनाकर अच्छे श्रोता भी बने। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान करने के कौषल का विकास करें एवं एक अच्छे टीम प्लेअर की जैसे अपने आप को साबित करें।
इस अवसर पर विष्वविद्यालय के चैअरपर्सन, प्रो. के. रामनारायण ने विद्यार्थियों को प्रोत्सहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विष्वविद्यालय के प्रेसिडेंट, प्रो. जी. के. प्रभु ने विष्विद्यालय की गतिविधियों एवं विकास के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियो से खुले दिमाग से कार्य करते हुए कैरियर बनाने का आह्वान किया।
कान्वोकेषन के दोनों दिन बी.टेक. एवं नॉन बी. टेक के यूजी, पीजी एवं पीएचडी के कुल 1486 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जा रही है। इनमें 29 पीएचडी रिसर्च स्कालर्स तथा विभिन्न विभागों के 27 टॉपर विद्यार्थी है। इसी के साथ ही बीटेक मेकेनिकल इंजिनियरिंग के विद्यार्थी सुषीम कवंर को सभी प्रकार से सर्वश्रेष्ट रहने पर चेअरपर्सन गोल्ड मेडल तथा डॉ. सुमन स्वामी को रिसर्च में एक्सीलेंस के लिए प्रेसिडेंट, गोल्ड मेडल अवार्ड दिया।
Add Comment