Site icon

डॉ. रमेश रावत को मिला माणक अलंकरण

Ramesh Rawat received Manak ornamentationअशोक विहार चौमूं निवासी डॉ. रमेश कुमार रावत को जलते दीप की और से इसकी 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनसंपर्क पत्रकारिता के लिए माणक अलंकरण 2018 के लिए पुरस्कृत किया गया। यह अवार्ड उन्हें राज्य के उर्जा मंत्री बी. डी. कल्ला, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, पूर्व गृह राज्य मंत्री गुलाब चंद कटारिया, हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय जयपुर के वाईसचांसलर ओम थानवी एवं जलते दीप समाचार पत्र के मुख्य संपादक पदम मेहता ने सम्मानित किया।

सम्मान में डॉ. रावत को माला पहनाकर, श्रीफल भेंट कर, शॉल ओढ़ाकर, स्मुति चिंह एवं प्रशस्ति पत्र तथा 7100 रूपए नकद देकर सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मानित किए जाने पर परिजनों, मित्रों ने बधाई दी एवं आगे भी इसी प्रकार से श्रेष्ट प्रदर्शन करते रहने को कहा।


Exit mobile version