जयपुर, 05 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री जगरुप सिंह यादव ने बारावफात (ईद-मिलादुन्नबी) के अवसर पर पुलिस प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक एवं समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति रात्रि में कब्रिस्तानों पर आस्था हेतु जाते है एवं दोपहर बाद जुलूस निकालते है। बारावफात का जूलूस दोपहर 02 बजे चार दरवाजा, मौलाना जियाउद्वीन चौराहे से रवाना होकर सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट, बह्ममपुरी थाना, रामगंढ मोड होते हुए सांय 05 बजे कर्बला पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो जाता है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मुख्य जुलूस में शामिल होने के लिए विद्याधर नगर, भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, संजय सर्किल, जालुपुरा, चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बडी चौपड़, रामगंज चौपड,़ चार दरवाजा, सुभाष चौक होते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में सम्मिलित होते है।
जिला कलक्टर श्री यादव ने कार्यक्रम के दौरान पुलिस व्यवस्था एवं संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सतत निरन्तर निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही यातायात की माकूल व्यवस्था के साथ-साथ जुलुस मार्ग से लगते हुए अतिरिक्त पुलिसकर्मी, यातायात पुलिस सभी विभागों से समन्वय रखते हुए आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे इस के लिए सत्त निगरानी सभी संवेदनशील स्थानों पर रखी जावे एवं संदिग्ध वस्तुआें, व्यक्तियों एवं पाकिर्ंग स्थलों पर किसी प्रकार की कोई अवांछित वस्तु या लावारिस वाहन जिसमें बैग इत्यादि लटक रहा हो या सामान रखा हो उसकी अच्छी तरह से जांच किया जाना सुनिश्चित करे।
जिला कलक्टर श्री यादव ने नगर निगम को इस दौरान अग्निशमन वाहन मय आवश्यक संसाधनों उपकरणों व स्टाफ सहित जुलूस शुरू होने से समाप्ति तक एवं एक वाहन कर्बला में कार्यक्रम समाप्ति तक व्यवस्थित करवाने एवं जुलूस मार्ग में सड़को का पेचवर्क एवं साफ सफाई, रोड़ लाईट सही करवाने के निर्देश भी दिये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी- प्रथम/द्वितीय को इस दौरान चिकित्सा वाहन मय आवश्यक संसाधनों उपकरणों, डाक्टर व नर्सिग स्टाफ व दवाईयों सहित जुलूस प्रारम्भ से समाप्ति तक एवं एक वाहन कर्बला में कार्यक्रम समाप्ति तक सुनिश्चित करे। उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा को पुलिस उपायुक्त उत्तर से समन्वय रखने के लिए आवश्यकतानुसार वीडियोंग्राफर, थानाधिकारी पुलिस थाना, रामगंज को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
Add Comment