इस अवसर पर बालको की जीवन सुरक्षा, पर्याप्त पोषण, समुचित शारारिक व मानसिक विकास, खेलने का अधिकार, बालिका श्रम, बच्चो से जुड़े साइबर क्राइम, यौन शोषण, भिक्षावृत्ति से लेकर बाल अधिकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर गहन गम्भीर चर्चा की गई। परिचर्चा में बच्चों के अधिकारों को लेकर आगामी नगर निगम चुनावो में पार्षद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी से शपथ लेने, सभी प्रमुख सार्वजनिक पार्को में खेल जोन बनाने, निजी व राजकीय विधालयो में मौजूद खेल मैदानों को विद्यालय समय के बाद सभी बच्चों को खेलने की सुविधा देने, चाइल्ड हेल्पलाइन1098 का सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने,बच्चो में मादक प्रदार्थो की लत लगाने वालों पर कठोर कानूनी कार्यवाही, बाल सभाओ को सशक्त व प्रभावि बनाने सहित बाल श्रम के लिए जिम्मेदार कारको के उन्मूलन सहित बालको के प्रति स्वयम में सुधरात्मक रवैये को लेकर सुझाव आए। परिचर्चा में मौजूद सभी व्यक्तियों ने इस अवसर पर आए सुझावों पर ज़मीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता बताई। परिचर्चा की अध्यक्षता वरिष्ठ पार्षद व नगर निगम समिति की चेयरमैन मंजू शर्मा ने की विषय आलेख चाइल्ड वॉच ग्रुप के प्रेम बहुखंडी ने रखा व संचालन बंधुआ मुक्ति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश यागिक ने व संयोजन अनिल गोस्वामी व पवन देव ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख व्यक्तियों में गांधीवादी नेता सवाई सिंह, पार्षद इकरामुद्दीन खान,आर सी शर्मा, राजकुमारी डोगरा, अनिल शर्मा, प्रह्लाद सिंह शेखावत, पार्षद सुशील शर्मा,पार्षद कमल वाल्मिकी,दीपचंद माली,घनश्याम कोतवानी,हेमलता,देवेंद्र शर्मा,डाक्टर मीता सिंह,चंचल तिवाड़ी, साबिर क़ुरैशी, अनिता सिंह बड़गुर्जर,मनीष हूजा, एडवोकेट यादराम यादव सहित कई व्यकितयों ने अपने विचार व्यक्त किए।
बसन्त हरियाणा महासचिव राजस्थान नागरिक मंच 9887767688