जयपुर, 26 मई। देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 27 मई, 2017 को प्रदेश कांग्रेस द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि 27 मई को पं. जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पुष्पांजलि, फल वितरण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे जिनमें जिला एवं ब्लॉक के समस्त कांग्रेसजन भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि 27 मई को प्रात: 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय,इन्दिरा गाँधी भवन, जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों सहित जयपुर शहर एवं जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।
(डॉ. अर्चना शर्मा)
उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन
मो. 9314659876