रोटरी क्लब जयपुर बापूनगर द्वारा हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के तहत राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, जामडोली में विद्यार्थियों के लिए छायादार सुविधा क्षेत्र का निर्माण कार्य सम्पन्न किया गया है।
विद्यालय की पहली मंजिल के ऊपर 920 वर्ग फीट छत छेत्र में टीन लगाकर छाया का प्रबन्ध किया गया है। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन रविशंकर शर्मा ने बताया कि इस निर्माण कार्य पर लगभग एक लाख पच्चीस हजार रुपए की लागत आई है तथा इससे विद्यार्थियो का धूप और वर्षा से बचाव होगा। इसके साथ इसकी बाहरी दीवारो पर जाली लगाई गई है जिससे विद्यार्थियों को बन्दर आदि से सुरक्षा मिलेगी।