जयपुर, 13 नवम्बर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र और राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र की पहल पर राजभवन में जयपुर शहर के बच्चे बाल दिवस मनायेंगे।
दिव्यांग विद्यालय, अनाथालय, विभिन्न स्पर्धाओं में चयनित और शहर के राजकीय व निजी विद्यालयों के बच्चे गुरूवार को प्रातः 10 बजे राजभवन आयेंगे। राज्यपाल श्री मिश्र बच्चों से बात करेंगे। उन्हें आशीर्वाद और टॉफी देंगे। बच्चें राजभवन में घूमेंगे।
राज्यपाल ने दुःख जताया – राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बीकानेर में पलावा रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मृत्यु और जोधपुर में भांडियावास गांव की सरहद पर हुई दुर्घटना में तीन युवाओं की मौत पर गहरा दुःख जताया है। राज्यपाल श्री मिश्र ने दिवगंत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमात्मा से प्रार्थना की है।
राज्यपाल ने शहादत को किया सलाम – राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने राजसंमद के श्री शिवपाल सिंह की शहादत को सलाम किया है।
राज्यपाल श्री मिश्र ने दिवगंत आत्मा की शांति और संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमात्मा से प्रार्थना की है।
Add Comment