जयपुर, 13 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाल दिवस पर सभी प्रदेशवासियों, विशेषकर बच्चों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू का बच्चों के प्रति विशेष स्नेह था, इसी कारण उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हम सबकी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य देकर हम एक स्वस्थ और खुशहाल समाज की नींव रख सकते हैं। बदलते दौर में बच्चों के पालन-पोषण और शिक्षा के प्रति पहले से अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है।
श्री गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे बाल अधिकारों के प्रति समाज को जागरूक करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
Add Comment