मुख्यमंत्री सोमवार को तीन जिलों के दौरे पर
जयपुर, 3 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार को भीलवाड़ा, जालोर और बाड़मेर जिलों के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री प्रातः जयपुर से रवाना होकर भीलवाड़ा जिले के करेड़ा पहुंच कर वहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का अवलोकन करेंगे। वे यहां से जालोर के पथमेड़ा गोधाम पहुंचकर श्री कामधेनू शक्तिपीठ के स्थापना महोत्सव में भाग लेंगे। इसके बाद श्री गहलोत बाड़मेर के पचपदरा में रिफाइनरी के कार्याें का निरीक्षण करेंगे।
श्री गहलोत का सोमवार शाम को जोधपुर होते हुए जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
Leave a Reply