जयपुर, 10 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पत्रिका के समूह सम्पादक श्री गुलाब कोठारी की माताजी श्रीमती कंचन देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने रविवार को कोठारी निवास पर पहुंच कर स्व. कंचन देवी की पार्थिव देह पर पुुष्पचक्र अर्पित किया और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
श्री गहलोत ने स्व. कंचन देवी के सुपुत्र श्री कोठारी तथा शोक संतप्त अन्य परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने पत्रिका के संस्थापक स्व. कर्पूरचन्द्र कुलिश का स्मरण करते हुए कहा कि कुलिशजी के समय से ही उनका कोठारी परिवार से आत्मीय नाता रहा है और यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है।
Add Comment