प्रेस विज्ञप्ति Hindi

मुख्यमंंत्री की जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं।

मुख्यमंंत्री की जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं।

जयपुर, 11 अगस्त 2020। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्री गहलोत ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने दुनिया को ज्ञान, कर्म एवं भक्ति का अनमोल संदेश दिया। भगवान श्री कृष्ण ने भगवद्गीता के माध्यम से श्रेष्ठ जीवन के लिए जो उपदेश दिया, वह हमें सदैव निष्काम कर्म करने, अन्याय का प्रतिकार करने और बेसहारा लोगों के कल्याण के लिए प्रेरित करता है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में प्रेम, भाईचारे व समरसता की भावना को बढ़ावा दें और प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनें। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड-19 महामारी के कारण वे घर पर रह कर ही पूजा-अर्चना करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यह त्यौहार मनाएं।

Source - Press Release
DIPR
Date: August 11, 2020
ID: 209572
%d bloggers like this: