जयपुर, 10 नवम्बर। प्रदेश के जयपुर एवं अलवर जिले में बाट, माप, माप व तौल के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स यंत्रों के सत्यापन के लिए आगामी 11 नवम्बर से शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जयपुर जिले में 23 स्थानों पर 25 जनवरी तक एवं अलवर जिलें में 23 स्थानों पर 8 जनवरी तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
विधिक माप विज्ञान के नियंत्रक श्रीमती रश्मि गुप्ता ने बताया कि शिविर में सत्यापन, नवीनीकरण और विलम्ब शुल्क मौके पर ही व्यवसायियों से लेकर रसीद शिविर स्थल पर ही प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय दुकानदार एवं संस्थान के प्रतिनिधि यंत्रों के साथ निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर सत्यापित करावें। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यवसायी किसी कारणवश संबंधित शिविर क्षेत्र में अपने यंत्रों का सत्यापन नहीं करवा पाता है तो वह अन्य शिविर स्थल पर जाकर अपने यंत्रों का सत्यापन करवा सकता है।
यंत्रों का सत्यापन करवाना होता है जरूरी
नियंत्रक श्रीमती रश्मि गुप्ता ने बताया कि सभी बाटों, धारिता मापों, लम्बाई के माप, टेप, बीम स्केल तथा काउण्टर मशीन को प्रतिवर्ष एवं द्विवार्षिक अवधि में सत्यापित करवाना कानूनन रूप से जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि सभी माप-तौल यंत्रों का उपयोग करने वाले निजी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा निर्धारित समय अवधि में बाट, माप, माप व तौल के मैकेनिकल व इलेक्ट्रोनिक यंत्रों का सत्यापन जरूर करवायें ताकि निरीक्षण के दौरान विधिक माप विज्ञान अधिनियम के उल्लंघन से बचा जा सकें।
जयपुर जिले में यहां लगेंगे शिविर
नियंत्रक श्रीमती गुप्ता ने बताया कि जयपुर जिले में राजापार्क एवं पुरानी बस्ती में 11 से 15 नवम्बर, चौड़ा रास्ता एवं सरना डूंगर में 17 से 21 नवम्बर, गंगापोल एवं जौहरी बाजार में 22 से 26 नवम्बर, मालवीय नगर एवं जनता बाजार (सब्जी मण्डी) में 27 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार हसनपुरा एवं सुभाष चौक में 2 से 6 दिसम्बर, रामगंज बाजार एवं 22 गोदाम में 8 से 12 दिसम्बर, वैशाली नगर एवं आमेर (कान बाग) में 9 से 13 दिसम्बर, गोविन्दपुरा एवं चांदपोल मण्डी में 18 से 22 दिसम्बर, सूरजपोल मण्डी एवं खातीपुरा में 23 से 27 दिसम्बर तक शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जनवरी माह में ढहर के बालाजी में 3 से 7 जनवरी, वीकेआई रोड-1 एवं 17 में 8 से 12 जनवरी, हरमाड़ा में 15 से 20 जनवरी, कूकरखेड़ा मण्डी एवं गोविन्द नगर पश्चिम में 21 से 25 जनवरी तक शिविर आयोजित किये जायेंगे।
अलवर जिले में यहां लगेंगे शिविर
नियंत्रक श्रीमती रश्मि गुप्ता ने बताया कि अलवर जिले में थानागाजी में 11 से 13 नवम्बर, भिवाड़ी में 11 से 15 नवम्बर, नारायणपुर में 14 से 16 नवम्बर, तिजारा में 17 से 21 नवम्बर, प्रतापगढ़ में 18 से 20 नवम्बर, चाहा में 21 से 23 नवम्बर, किशनगढ़बास में 22 से 25 नवम्बर, रैणी में 25 से 27 नवम्बर, बहरोड में 26 से 30 नवम्बर एवं गढ़ी में 28 से 30 नवम्बर तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार पिनान में 2 से 4 दिसम्बर, खैरथल में 2 से 6 दिसम्बर, माताड़ी में 5 से 7 दिसम्बर, टपूकड़ा में 8 से 10 दिसम्बर, मालाखेड़ा में 9 से 11 दिसम्बर, चिकानी में 12 से 14 दिसम्बर, कठोरीवाला में 16 से 18 दिसम्बर, बानसूर में 19 से 21 दिसम्बर, खेड़ली में 23 से 25 दिसम्बर, कठूमर में 26 से 28 दिसम्बर एवं गोविन्दगढ़ में 30 दिसम्बर से 01 जनवरी तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। लक्ष्मणगढ़ में 2 से 4 जनवरी एवं बड़ौदामेव में 6 से 8 जनवरी तक शिविर आयोजित किये जायेंगे।