जयपुर 29 जनवरी 2021
स्थानीय समाज सेवी संस्था ” प्रयास अपना संस्थान ” की ओर से सर्दी से बचाव के लिए निर्धन बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित किए गए। ” प्रयास अपना संस्थान ” की निदेशिका एडवोकेट सुमन शर्मा ने बताया कि हमारी स्वैच्छिक संस्था समय समय पर समाज सेवा कार्यों में योगदान रहती है।