मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. रमेष कुमार रावत की ओर से राजस्थान राज्य के वरिष्ट पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी पर लिखी गई बायोग्राफी पुस्तक मीडिया मेकर्स ऑफ राजस्थान-कल्याण सिंह कोठारी, ;संघर्षपूर्ण जीवनद्ध का विमोचन ब्रह्मकुमारी शांतीवन आबूरोड में इुआ। इस बायोग्राफी पुस्तक का विमोचन एनलाईटिंग मीडिया फॉर बिल्डिंग ए बेटर वर्ल्ड की थीम पर आयोजित मीडिया कांफ्रेस 2018 के उद्घाटन कार्यक्रम में बी.के निर्वेर, मीडिया विंग के अध्यक्ष, बी.के करूणा, प्रो. कमल दीक्षित, नवभारत टाईम्स मुम्बई के संपादक सुंदर चंद ठाकुर, डीडीजी, रूरल बिजनेस एंड प्लानिंग, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, गोरमेंट ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, के अजय कुमार रॉय, न्यूज चैनल के संजय शर्मा, जयपुर दूरदर्षन प्रोग्राम के हैड डॉ. राजकुमार नाहर, वरिष्ट राजयोग षिक्षिका बी. के. शीलू, बी. के. चंद्रकला ने किया। मीडिया कांफ्रेस का आयोजन 21 से 25 सितंबर तक किया गया। विमोचन से पूर्व बायोग्राफी पुस्तक के लेखक डॉ. रमेष कुमार रावत ने वरिष्ट पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी एवं पुस्तक का परिचय दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ट पत्रकार कलयाण सिंह कोठारी, श्रीमती हंसा कोठारी, प्रो. संजीव भानावत, पत्रकार अषोक चतुर्वेदी, सहित देष के विभिन्न प्रदेषों से आए सैंकड़ो मीडिया कर्मी, मीडिया षिक्षक, स्कालर्स एवं विद्यार्थी मौजूद थे। साथ ही सभी ने डॉ. रावत एवं वरिष्ट पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी को बधाई दी। पुस्तक के प्रकाषन एबीडी पब्लिषर्स, वितरक आक्सफोर्ड बुक कम्पनी, मुद्रक रैप्लिका प्रेस प्राइवेट लिमिटेड है। इसके साथ ही टाईप सेटिंग बी. एस. कम्यूटर्स जयपुर की और से की गई है। गौर तलब है कि कल्याण सिंह कोठारी राजस्थान के जाने माने पत्रकार है जिन्होंने लगभग 30 सालों तक राजस्थान पत्रिका, आकाषवाणी एवं यूएनआई में जयपुर, जोधपुर एवं दिल्ली में कार्य किया हे। वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकार एवं मीडिया सलाहकार के रूप में कार्यरत है। कल्याण कोठारी जी कई नागरिक संगठनों, एनजीओ एवं अर्न्तराष्ट्रीय संस्थाओं विषेष कर यूनिसेफ से जुडे़ हुए है।
इस बॉयोग्राफी लेखन का मुख्य उद्देष्य पत्रकारिता के विद्यार्थियों एवं प्रोफेषनल्स को पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न विधाओं से अवगत करना है। इसके साथ ही एक पत्रकार की मेहनत, संघर्ष की कहानी को जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें प्रेरित करना है। इस शोधपरक बॉयोग्राफी लेखन में प्रदेष के वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया सलाहकार श्री कल्याण सिंह कोठारी के जीवन वृत, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि, बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास, बचपन की खट्टी मीठी
यादें, पत्रकारिता में उनके बढ़ते कदम, उनकी पत्नी का उनकी सफलता में योगदान, उनके पत्र-पत्रिकाओं में लेखन, प्रषस्तीपत्र, स्मृतिचिंह, पुरस्कार, उन पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री फिल्म एवं उनके आदर्ष पुरूष राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय श्री कर्पूर चंद्र कुलिष जी से उनके संबंधों के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही कोठारी जी के पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों जैसे यु़द्ध, स्वास्थ्य, विधि, विकास, राजनैतिक, महिला एवं बाल विकास पत्रकारिता, जनसंपर्क एवं उनके स्वतंत्र पत्रकार के अनुभवों, आजादी के बाद की पत्रकारिता की चुनौतियों, विदेष यात्राओं, कोठारी जी के सान्निध्य में आयोजित ऑल इंडिया मीडिया एज्यूकेटर्स कांफ्रेस, आंचलिक पत्रकारों के लिए आयोजित की गई क्षमतावर्धन कार्यषाला एवं सेमीनार सहित अनेक विषयों एवं गतिविधियो ंको समाहित करने का प्रयास किया गया है।
बायोग्राफी में देष व प्रदेष की जाने मानी हस्तियों ने कोठारी जी के जीवन पर अपने उद्गार व्यक्त किए है। इनमें प्रमुख पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की आर्थिक सलाहकार परिषद् के वरिष्ठ सदस्य पद्मभूषण स्व. प्रो. वी. एस. व्यास, यूनिसेफ न्यूयार्क के पूर्व निदेषक श्री कुलभूषण कोठारी, राजस्थान विष्वविद्यालय जयपुर के सेंटर फॉर मॉस कम्यूनिकेषन के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव भानावत, स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर एसोसिएषन ऑफ इंडिया के सचिव अषोक चतुर्वेदी, एलबीएस कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल, श्री घनष्याम धर, एसबीआई के पूवै बैंक मैनेजर, यू. पी. श्रीवास्तव, डेकन हेराल्ड की ब्यूरो इंचार्ज, राजस्थान, डॉ. तबीना अंजुम कुरेषी, द हिन्दू के सीनियर असिस्टेंट एडिटर, मोहम्द इकबाल प्रमुख है।
डॉ. रमेष कुमार रावत
एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन
मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर
Add Comment