Site icon

बगांधी सद्भावना सम्मान 2020 देने के लिए 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे

बगांधी सद्भावना सम्मान 2020 देने के लिए 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे

जयपुर, 7 अगस्त 2020। राज्य सरकार ने वर्ष 2020 हेतु ‘‘गांधी सद्भावना सम्मान 2020 दिये जाने के लिए 10 सितम्बर 2020 तक निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन आमन्ति्रत किये है।

कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के उप सचिव ने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में विभाग की वैबसाइट http://artandculture.rajasthan.gov.in/ravindramanch एवं http://jkk.artandculture.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र एवं अन्य सम्बन्धित सूचनाएं वैबसाइट्स पर उपलब्ध है।

Source - Press Release
DIPR
Date: August 7, 2020
ID: 209445


Exit mobile version