Site icon

लघु उद्योग भारती ने जीएसटी कौंसिल के फैसलों को सराहा

लघु उद्योग भारती ने जीएसटी कौंसिल के फैसलों को सराहा  प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री का किया धन्यवाद
केंद्र ने किया एलयूबी की मांगों का समर्थन – गौतम

जयपुर, 6 अक्टूबर।
लघु उद्योग भारती ने सरकार की ओर से छोटे-बड़े सभी कारोबारियों को जीएसटी में दी गई राहतों को सराहा है. संगठन के नव निर्वाचित राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए योगेश गौतम ने कहा कि केंद्र ने एलयूबी की मांगों का समर्थन ही किया है, क्योंकि एलयूबी का शीर्ष प्रतिनिधि मंडल इस बैठक से ठीक पहले वित्त मंत्री से मिला था और उसमें जिन तीन मांगों को प्रमुखता दी गई, उनमें कम्पोजीशन स्कीम की लिमिट बढ़ाना, रिटर्न्स को सीमित करना और रिवर्स चार्ज मैकेनिज़्म को स्थगित करना शामिल था.
श्री गौतम ने कहा कि डेढ़ करोड़ तक के टर्न ओवर वाले छोटे कारोबारियों के लिए त्रैमासिक रिटर्न फाइल करने की व्यवस्था से करोड़ों लोगों के लिए इस प्रक्रिया को आसान बनाया गया है. उन्होंने संगठन की तरफ से प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार जताया।

सादर प्रकाशनार्थ,

डॉ. संजय मिश्र
मीडिया प्रभारी
लघु उद्योग भारती राजस्थान उपू
9829558069


Exit mobile version