Site icon

गुरूनानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मुख्यमंत्री ने सुल्तानपुर लोधी में प्रकाशोत्सव में भाग लिया

जयपुर, 12 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में मंगलवार को आयोजित समारोह में भाग लिया।

श्री गहलोत ने इस दौरान गुरूद्वारा श्री बेर साहिब में मत्था टेका और देश और प्रदेश में शांति, सद्भाव और अमन के लिए अरदास की। उन्होंने सुल्तानपुर लोधी में आयोजित संगत में भागीदारी की।

कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, पंजाब के राज्यपाल श्री वीपी सिंह बदनोर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन मौजूद थे।


Exit mobile version