शिक्षा, प्रशासनिक सेवा, शोध और खेल प्रतिभाओं के साथ
7 बुजुर्ग अग्रजनों का भी हुआ सम्मान
महिलाओं को स्व-रोजगार हेतु 21 सिलाई मशीनों का वितरण
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का हुआ भव्य समापन
जयपुर, 27 सितम्बर।
अग्रवाल समाज समिति की ओर से आयोजित श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का विधिवत भव्य समापन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह अग्रवाल कॉलेज कैम्पस में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 63 अग्रजनों का सम्मान किया गया, जिसमें 55 प्रतिभाओं का चयन शिक्षा, प्रशासनिक सेवा, शोध और खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया. सम्मानित होने वालों में अग्र समाज के 7 बुजुर्ग भी शामिल थे जो 80 से 95 वर्ष तक की आयु के थे। साथ ही निर्धन एवं असहाय महिलाओं को स्व-रोजगार हेतु 21 सिलाई मशीनों का भी वितरण किया गया।
28 मेधावी प्रतिभाओं में 12वीं तक के स्टूडेंट्स थे जिसमें राजस्थान बोर्ड की 10वीं के 6 तथा 12वीं कक्षा के 7 स्टूडेंट्स को 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर सम्मानित किया गया। इसी तरह सीबीएससी बोर्ड की 10वीं कक्षा के 9 स्टूडेंट्स को 10 सीजीपीए तथा 12वीं कक्षा के 5 स्टूडेंट्स को 9 सीजीपीए से अधिक लाने पर सम्मानित किया। इसके साथ ही 9 को चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बनने, 6 का मेडिकल और इंजीनियरिंग के साथ आईईएस में चयन होने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ मुख्य अतिथि थे और समारोह की अध्यक्षता जाने-माने उद्योगपति आरएस गुप्ता ने की।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग अति विशिष्ट अतिथि थे। विशिष्ट अतिथियों में शिखरचंद बैराठी, संजय अग्रवाल, आनंद डालमिया तथा लक्ष्मीकांत फतेहपुरिया थे। कार्यक्रम को उद्यमी सुरेशचंद चन्दवाजीवाले, गणेश राणा, गोविन्द अग्रवाल और श्याम सुन्दर लश्करी ने भी सम्बोधित किया।
समाज समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाड़ावाला ने जयंती कार्यक्रमों को सफल और नई ऊर्जा से लबरेज बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजू मंगोड़ीवाला, प्रभारी उपाध्यक्ष ओमप्रकाश इंटोवाला, मुख्य संयोजक रामावतार गोयल, महिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष फतेहपुरिया, समारोह के संयोजक एडवोकेट ओपी गुप्ता और नितेश अग्रवाल, शिक्षा समिति के अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल सांवडिया, महामंत्री नरेश गोयल सहित करीब 3 हजार अग्र बंधुओं की उपस्थिति थी। धन्यवाद ज्ञापन समाज समिति के महामंत्री जगदीश नारायण ताड़ी ने किया। कार्यक्रम संचालन कमल ननूवाला, मुकेश सिंघल और विजय अग्रवाल ने किया।
इन 13 विशिष्ट प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
खेल प्रतिभा
- 2016 में टेकवूड इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अनिरुद्ध गर्ग को 45 किग्रा. में फर्स्ट रैंक।
- 2016 में अखिलेश गर्ग ने इंटरनेशनल ताईक़्वांडो चैंपियनशिप में 45 किग्रा. वर्ग में फर्स्ट रैंक।
- सुश्री हर्षिता गोयल को स्टेट लेवल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल।
शिक्षा-लेखन प्रतिभा
- डॉ. संजीव सिंघल को राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक रत्न सम्मान।
- डॉ. मुकेश अग्रवाल को विधि पुस्तक लेखन पर राष्ट्रीय स्तर पर तीन पुरस्कार।
- श्रीमती सुषमा रानी अग्रवाल, व्याख्याता को राज्य स्तरीय पुरस्कार।
- 2016 में रूद्र अग्रवाल को अबेकस नेशनल लेवल कॉम्पिटीशन में सेकंड रैंक।
- 2016 में ख्वाहिश मित्तल को अबेकस नेशनल लेवल कॉम्पिटीशन में सेकंड रैंक।
- 2016-17 में इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में पार्टिसिपेशन और 97 पर्सेंट।
- प्रसन्न दीवान दुबई में आयोजित 57 देशों के 3000 स्टूडेंट्स में अबेकस तथा अर्थमेटिक कॉम्पिटीशन में फर्स्ट रैंक।
- सुश्री स्वप्निल अग्रवाल रीट में ऑल इंडिया रैंकिंग में 226 वें स्थान पर.
प्रशासनिक प्रतिभा
- डॉ. सतीश कुमार गुप्ता वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक रीको को राज्य सेवा एवं कुशल कार्य निष्पादन का प्रशस्ति-पत्र
फैशन-लाइफ स्टाइल प्रतिभा
- श्वेता अग्रवाल को ऑल इंडिया मेकअप एंड हेयर कॉम्पिटीशन (वेस्टर्न एंड ब्राइडल केटेगरी) में सेकंड रैंक।
डॉ. संजय मिश्रा
मीडिया कोऑर्डिनेटर- श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव-2017
98295 58069