जयपुर, 13 नवम्बर। नगर निगम ने अवैध रूप से संचालित रूफटॉप रेस्टोरेन्ट, बार पर कार्रवाई करते हुये बुधवार को सांगानेर जोन में 5 रूफटॉप रेस्टोरेन्ट, बार, हुक्का बार को सीज किया।
आयुक्त श्री विजयपाल सिंह ने बताया कि सांगानेर जोन में गिरधर मार्ग, मालवीय नगर पर संचालित डं्रच बार एवं मिडनाईट वेगास, एसएल मार्ग पर संचालित जयपुर दरबार, जयपुर सेन्ट्रल बीटू बाईपास पर संचालित क्लब रेजियो एस्टेरिया तथा गोल्ड सुक में संचालित टेन इलेवन रूफटॉप रेस्टोरेन्ट, बार, डिस्को थैक को 180 दिवस के लिये सीज किया गया है। इस दौरान सांगानेर जोन के अधिकारी, सतर्कता शाखा, स्वास्थ्य शाखा एवं फायर शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Add Comment