जयपुर, 13 नवम्बर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आगामी 14 से 27 नवम्बर, तक चलने वाले 39वें अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2019 में इस बार ‘ईज ऑफ डूइिंग बिजनेस’ की थीम के अनुरूप राजस्थान मण्डप को सजाने संवारने का कार्य पूरा हो गया है।
राजस्थान मण्डप के निदेशक श्री दिनेश सेठी ने बताया कि इस बार मण्डप में रीको, बीप, आरएफसी, रूडा, महिला एवं बाल विकास, खादी बोर्ड, हैंडलूम और पर्यटन विभागों सहित कुल 29 स्टॉलों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश की कई औद्योगिक एवं पर्यटन इकाइयां अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी।
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2019 में इस बार राजस्थान दिवस 24 नवम्बर को होगा जिसमें राजस्थान पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रगति मैदान के ऑपन थियेटर पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।
Add Comment