कांफ्रेस में राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी, सीनियर जर्नलिस्ट एवं पोलिटिकल कमन्ट्रेटर एच. के. दुआ, पद्मश्री गुलाबो, शिक्षाविद् प्रो. संजीव भानावत, सहित कई विभूतियों को दिए उत्कृष्ट कार्यों के लिए इंटरनेषनल अवार्ड
देश-विदेश से लिया 40 से अधिक स्पीकर एवं 100 से अधिक डेलिगेस्ट्स ने भाग
– 32 शोधार्थियों नें पढ़े अपने शोध पत्र
– प्रमाण पत्र के साथ कांफ्रेस का समापन
ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन – जीसीए की और से मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर में संचालित स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेषन के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल इनबाउंडःइंटरनेट कम्यूनिकेषन्स एंड बिआंड थीम पर 14 वीं इंटरनेषनल ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन कांफ्रेस का शुभारंभ विष्वविद्यालय के श्रीमती शारदा पै ऑडिटोरियम में हुआ। कांफ्रेस का उद्घाटन भारत सरकार के सेंट्रल इन्फॉरमेषन कमीष्नर, सेंट्रल इन्फॉरमेषन कमीषन, प्रो. एम. श्रीधर आचार्य उलु, सीनियर जर्नलिस्ट एवं पॉलिटिकल कमन्ट्रेटर, राज्य सभा के पूर्व सदस्य एच. के. दुआ, ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन के चेअरमैन एवं डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन एंड जर्नलिज्म नार्थ करोलीना, ए. एंड. टी. स्टेट युनिवर्सिटी, यूनाईटेड स्टेट अमेरिका, प्रो. याहया आर. कमलीपुर, मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर के प्रेसिडेंट, प्रो. जी. के. प्रभु, कांर्फेस कर्टेयर एवं कांफ्रेस के आर्गेनाईजिंग सेक्रेट्री, कृष्णा बी मरियंका ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर भारत सरकार के सेंट्रल इन्फॉरमेषन कमीष्नर, सेंट्रल इन्फॉरमेषन कमीषन, प्रो. एम. श्रीधर आचार्य उलु ने भारत के संविधान के संबंध में चर्चा करते हुए वर्तमान परिदृष्य में मीडिया के बदले मूल्यों की चर्चा की। साथ ही न्यायपालिका की इसमें भूमिका पर प्रकाष डाला। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी बहुत अच्छे कम्यूनिकेटर थे एवं उन्होंने संचार के माध्यम से देष को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका एंव पत्रकारिता की कार्यप्रणाली पर प्रकाष डाला।
इस अवसर पर सीनियर जर्नलिस्ट एवं पॉलिटिकल कमन्ट्रेटर, राज्य सभा के पूर्व सदस्य एच. के. दुआ ने मीडिया फ्रीडम में आरटीआई एवं आई टी की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी के संचार को उनके खादी के पहनने से जोड़ते हुए देष की आजादी में आम जन की भूमिका में उनके सत्यनिष्ट संचार की बात कही एवं खादी को संचार का सिम्बल बताया। साथ ही उन्होंने इमरजेंसी की भी चर्चा की। श्री दुआ ने कहा सच जानने का अधिकार हर भारतीय नागरिक का है एवं मीडिया को सच दिखाने से परहेज नहीं करना चाहिए। उन्होंने लिब्रलाइजेषन को डेमोक्रेसी के लिए खतरा बताया।
ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन के चेअरमैन एवं डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन एंड जर्नलिज्म नार्थ करोलीना, ए. एंड. टी. स्टेट युनिवर्सिटी, यूनाईटेड स्टेट अमेरिका, प्रो. याहया आर. कमलीपुर ने ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन की स्थापना से लेकर अब तक आयाजित कांफ्रेस की सिलसिलेवार यात्रा तथा जीसीए के उद्देष्यों तथा लक्ष्यों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने विष्वविद्यालय में इसके आयोजन पर खुषी व्यक्त की।
मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर के प्रेसिडेंट, प्रो. जी. के. प्रभु ने मणिपाल एज्यूकेषन ग्रुप की यात्रा पर प्रकाष डाला। साथ ही उन्होंने मणिपाल एज्यूकेषन ग्रुप के फाउंडर, डॉ. टी. एम. ए. पै के मणिपाल एज्यूकेषन ग्रुप को स्थापित करने एवं कठोर संघर्ष एवं प्रयासो से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने डॉ. रामदास पै एवं डॉ. रजंय पै के द्वारा मणिपाल एज्यूकेषन ग्रुप के विकास में भागी दारी के लिए उनके द्वारा सिलसिलेवार किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्रो. प्रभु ने मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर के विकास, स्वच्छता रेंकिंग अवार्ड, विष्वविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रम, शैक्षणिक एवं शोध गुणवता सहित अनेक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाष डाला। कार्यक्रम के आंरभ में डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूकिनेषन के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. सुभाष कुमार ने अतिथियों का परिचय दिया एवं स्वागत उद्बोधन दिया। अतिथियों का स्वागत राजस्थानी परंपरा के अनुसार किया गया एवं अंत में स्मृति चिंह भेंट किया गया। कार्यक्रम में विष्वविद्यालय की रजिस्ट्रार, प्रो. वंदना सुहाग, विभिन्न फेकल्टी के डीन, स्कूल्स के निदेषक, विभागों के विभागाध्यक्ष, फेकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
उत्कृष्टकार्यों के लिए कई विभूतियां सम्मानित
कांफ्रेस के प्रथम दिन ही विष्वविद्यालय के श्रीमती शारदा पै ऑडिटोरियम में सांयकाल अवार्ड सेरेमेनी कार्यक्रम क आयोजन किया गया। अवार्ड सेरेमेनी में ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन के चेअरमैन एवं डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन एंड जर्नलिज्म नार्थ करोलीना, ए. एंड. टी. स्टेट युनिवर्सिटी, यूनाईटेड स्टेट अमेरिका, प्रो. याहया आर. कमलीपुर, कांफ्रेस के कर्टेयर एवं आर्गेनाइजिंग सेक्रेटी, कृष्णा बी मरीयंका ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ण कार्य करने वाली प्रख्यात विभूतियों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रिंट मीडिया एवं पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्यकरने के लिए प्रख्यात वरिष्ट पत्रकार एवं राजस्थान पत्रिका के प्रबंध संपादक, लेखक एवं चिंतक गुलाब कोठारी कों, शिक्षाविद् प्रो. संजीव भानावत को षिक्षा के क्षेत्र में, राज्य सरकार के इन्फॉरमेषन कमीष्नर रवि जैन को सरकारी क्षेत्र में, कालबेलिया नृत्य को विष्व के मानचित्र पर ले जाने वाली नृत्य कलाकार गुलाबो को परफॉरमिंग आर्ट के क्षेत्र में, सीनियर पब्लिक रिलेषन्स एंड कम्यूनिकेषन्स कन्सलटेंट के. एस. नरहरी को कन्सलटेंसी सेक्टर में, मेलबोर्न, आस्ट्रेलिया से क्रोप्ले कम्यूनिकेषन को पब्लिक रिलेषन्स एवं कम्यूनिकेषन के क्षेत्र में, चैरिटीज एड फाउंडेषन को नॉन गर्वन्मेंट नॉन प्रोफिट क्षेत्र में, पॉलिसी बाजार इन्ष्योरेंस वेब एग्रीकेटर प्राइवेट लिमिटेड को कोरपोरेट सेक्टर में उत्कृष्ट कार्यों के लिए ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन जयपुर 2018 इंटरनेषनल अवार्ड फॉर एक्सी लेंस इन कम्यूनिकेषन से सम्मानित किया गया। वही सीनियर जर्नलिस्ट, पोलिटिकल कमेंट्रेटर तथा राज्यसभा के पूर्व सदस्य एच. के. दुआ को ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन जयपुर 2018 इंटरनेषनल लाईफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड से पब्लिक अफेअरर्स एंड कम्यूनिकेषन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
प्रमाण-पत्र वितरण के साथ कांफ्रेस का समापनः कांफ्रेस का समापन विष्वविद्यालय के श्रीमती शारदा पै ऑडिटोरियम में आयोजित एक सामारोह में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ट पत्रकार, लोक संवाद संस्थान के सचिव, ऑल इंडिया मीडिया एज्यूकेटर कांफ्रेस के संस्थापक एवं मीडिया कन्सलटेंट कल्याण सिंह कोठारी थे। मुख्य अतिथि कल्याण सिंह कोठारी का ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन के चेअरमैन एवं डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन एंड जर्नलिज्म नार्थ करोलीना, ए. एंड. टी. स्टेट युनिवर्सिटी, यूनाईटेड स्टेट अमेरिका, प्रो. याहया आर. कमलीपुर एवं कांफ्रेस के सेक्रेट्री कृष्णा बी मरियंका ने स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ट पत्रकार एवं लोक संवाद संस्थान के सचिव तथा ऑल इंडिया मीडिया एज्यूकेटर कांफ्रेस के संस्थापक एवं मीडिया कन्सलटेंट कल्याण सिंह कोठारी ने प्रो. याहया कमलीपूर एवं कृष्णा बी मरियंका को स्मृति चिंह एवं ऑडिया मीडिया एज्यूकेटर कांफ्रेस की सोविनियर भेंट की एवं मणिपाल विष्विद्यालय जयपुर में आयोजित कांफ्रेस की सफलता पर बधाई दी। इस अवसर उन्होंने कांफ्रेस के आयोजन पर खुषी व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी। समापन समारोह में ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन के चेअरमैन एवं डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन एंड जर्नलिज्म नार्थ करोलीना, ए. एंड. टी. स्टेट युनिवर्सिटी, यूनाईटेड स्टेट अमेरिका, प्रो. याहया आर. कमलीपुर ने कांफ्रेस के सफलता पूर्वक आयोजन पर खुषी व्यक्त करते हुए मणिपाल विष्विद्यालय जयपुर में संचालित स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेषन के फेकल्टी सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। कांफ्रेंस के कर्टेयर एवं आर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री कृष्णा बी मरियंका ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेषन के निदेषक प्रो. कुषल कुमार ने सभी का आभार जताया। अतिथियों ने कांफ्रेस को सफल बनाने के लिए सभी फेकल्टी सदस्यों एवं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कांफ्रेस में आयोजित 7 तकनीकी सत्रों में शोधार्थियों ने करीब 40 पेपर प्रजेंट किए। इसके साथ ही इस दो दिवसीय कांफ्रेस में आयोजि विभिन्न पैनल डिस्कषन्स में रोहित गांधी, कुष्णा बी मरियंका, पंकज पंचोरी, माधवन नारायण, अमिताभ सत्यम, सुष्मा बालू, साकेत दत्ता, गिरीष रानाडे, ठोडी षिवराम, डॉ. वासुपराधे, सुरेष कोचीटील, रामकृष्णा उपाध्याय, परांजे गुहा ठुकराता, प्रकाष दुबे, जोहन एलेन, राघवेंद्र रॉय, डॉ. अनुराग बत्रा, सुमती रॉय, कमलेष कुमार शर्मा, मुथमा आचार्य, मधुरजया कोटके, सौरभ उबोवेजा, अषोक श्रीवाास्तवा, डॉ. राजीव कुमार, तनु चेरियन अब्राहम, प्रो. उज्जवल चौधरी, के. एस. नरहरी, अमन धाल, शालिनी सिंह, डॉ. सुभाष, डॉ. रमेष, नलिनी सालिगराम, रामकुमार सीसू, मिनाक्षी बत्रा, मुकेष शर्मा, अदरान क्रोपले, डॉ. राजबाला सिंह, डॉ. समीर हरीयानी सहित यूएसए, आस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देषों एवं देष के विभिन्न प्रदेषों से आए वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। समापन समारोह में विष्वविद्यालय के फेकेल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
इस दो दिवसीय मीडिया कम्यूनिकेषन के महाकुंभ में देष-विदेष से पत्रकारिता षिक्षा के जाने-माने षिक्षाविद्, पत्रकार, कम्यूनिकेषन प्रोफेषन्लस, षिक्षक, रिसर्च स्कालर्स, विद्यार्थी भाग ले रहे है। इसके साथ ही भारत, यूएस एवं यूरोप के कोरपोरेट हाउसेज, मीडिया यूनिवर्सिटीज, कम्यूनिकेषन इन्सटीट्यूट, कोरिलेटेड सर्विस ऐजेंसीज, गर्वन्मेंट बॉडीज, नॉट-फॉर-प्रोफिट आर्गेनाइजेषन के प्रतिनिधि भाग लिया।
डॉ. रमेष कुमार रावत एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर