जयपुर, 18 दिसम्बर, 2017
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 19 से 25 दिसम्बर, 2017 तक 10वां आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सौजन्य से सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में झारखण्ड एवं छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आदिवासी युवा आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में शामिल होंगे। समारोह का उद्घाटन कल राजस्थान सरकार के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री नंद लाल मीणा एवं राजस्व, उपनिवेशन,पुनर्वास, देवस्थान मंत्री श्री अमराराम चौधरी द्वारा किया जायेगा । यह जानकारी आज नेहरू युवा केन्द्र संगठन के उपनिदेशक डा0 भुवनेश जैन ने प्रेस वार्ता को संबोिधत करते हुए दी ।
श्री जैन ने बताया कि गृह मंत्रालय के सौजन्य से देश के विभिन्न दस शहरों में आयोजित होने जा रहे 10वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में जयपुर को भी सम्मिलित किया गया है । इस कार्यक्रम में झारखण्ड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बस्तर, बीजापुर, दंतेवाडा, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, कोण्डागांव, राजनादगांव एवं छत्तीसगढ़ के छतरा जिले के 200 युवक व युवतियां एवं 20 एस्कोर्ट भाग लेंगे । इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी युवाओं की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा और विरासत की प्रस्तुति के साथ -साथ आदिवासी युवाओं को हिंसा, गरीबी, बेरोजगारी और अशिक्षा से बाहर निकालने के लिये प्रेम, सद्भावना, रोजगार देने वाले कौशल कार्यक्रमों, जीवन कौशल से जोड़कर उन्हें जागरूक बनाना है । इसमें विषय विशेषज्ञों की वार्तायें तथा संवाद भी आयोजित किये जायेंगे । इस कार्यक्रम के दौरान आदिवासी युवा जयपुर के विभिन्न उद्योगों, ऐतिहासिक स्थलों एवं ख्यातिनाम व्यक्तित्त्व से मुलाकात करेंगे। ।
श्री जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदिवासियों की भाषण, लेख, चित्रकारी, लोकगीत-लोकनृत्य, लोकगीत लेखन कार्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी जिसके द्वारा उनकी सृजनात्मक एवं सांस्कृतिक प्रतिभा का सम्मान किया जा सके । प्रेस वार्ता के दौरान 10 वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का स्टीकर नेहरू युवा केन्द्र संगठन के उपनिदेशक श्री हरि शंकर शुक्ला एवं डा0 भुवनेश जैन द्वारा जारी किया गया । इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र ,जयपुर के जिला युवा समन्वयक महेश कुमार शर्मा भी उपस्थित थे ।
अनुभव/आशिष /गिरधारी 18.12.2017
पत्र सूचना कार्यालय
भारत सरकार
जयपुर
Add Comment