जयपुर 18 नवम्बर। हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान का 63 वें स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला मे सोमवार को ओटीएस के भगवत सिंह मेहता सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में कवियों ने अपनी कल्पनाओं के शब्दचित्रों को अपनी वाणी से आकार दिया, तो सभागर में उपस्थित सभी प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारी श्रोतागण मत्रमुग्ध होकर झूम उठे ।
कवियों में नवलगढ के श्री हरिश हिन्दुस्तानी, दौसा की कवयित्रि सपना सोनी, केकड़ी के उमेश उत्साही, जयपुर के लोकेश कुमार सिंह साहिल, संजय झाला ने अपने हास्य, श्रुंगार, वीररस के तेवर दिखाये जिन पर श्रोता देर तक तालियां बजाते रहे।
आरम्भ में संस्थान के निदेशक श्री अश्विनी भगत ने सभी कवियों का शॉल ओढ़ा कर व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया ।
कवि सम्मेलन में राजस्थान प्रशासनिक एवं लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी व संस्थान के संकाय सदस्य, कर्मचारी व बाहर से आये लोग उपस्थित थे। संस्थान के ही श्री किशोर पारीक ने अपने अनोखे अन्दाज में कवि सम्मेलन का मंच संचालन कर खूब दाद बटोरी ।
Add Comment