Skill development rejuvenate the economy
प्रेस विज्ञप्ति

कौशल विकास से होगा अर्थव्यवस्था का कायाकल्प

कौशल विकास से होगा अर्थव्यवस्था का कायाकल्प- ओझा  लघु उद्योग भारती के 'एलयूबी इंडिया एप' की हुई लॉन्चिंग   38 हजार एलयूबी सदस्य जुड़ेंगे डिजिटल प्लेटफार्म से  हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

कौशल विकास से होगा अर्थव्यवस्था का कायाकल्प- ओझा
लघु उद्योग भारती के ‘एलयूबी इंडिया एप' की हुई लॉन्चिंग  
38 हजार एलयूबी सदस्य जुड़ेंगे डिजिटल प्लेटफार्म से हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह 

26 जनवरी, जयपुर। 

सूक्ष्म और लघु उद्योगों के संवर्धन और उत्थान के लिए कार्यरत अखिल भारतीय गैर सरकारी संगठन लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम ओझा ने कहा है कि देश के युवा संसाधन को कौशल से जोड़कर न केवल रोजगार के प्रचुर अवसर पैदा किये जा सकते हैं वरन वर्तमान पीढ़ी और राष्ट्र की अर्थव्यवस्था दोनों का कायाकल्प भी संभव है. श्री ओझा आज जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग भारती के निर्माणाधीन कौशल विकास केंद्र में संगठन के डिजिटल एप के लॉन्चिंग कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि देशभर में संचालित लाखों कुटीर उद्योगों को आगे बढ़ाने में पारिवारिक प्रशिक्षण की सफल परंपरा रही है, लेकिन आधुनिक तकनीक और बदले परिवेश के कारण अब औपचारिक प्रशिक्षण और कौशल विकास की अधिक आवश्यकता है। श्री ओझा ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से संगठन के 38 हजार सदस्यों को एलयूबी इंडिया एप से जोड़ा जायेगा जिससे उन्हें सभी उद्योगों से सम्बद्ध नियमों और नीतियों की जानकारी सहज रूप से उपलब्ध हो सकेगी। वर्तमान में संगठन की कुल 731 इकाइयां सक्रिय हैं और उद्यमियों के 400 ग्रुप्स को व्हाट्सएप्प से जोड़ा जा चुका है। 

इस अवसर पर एलयूबी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाशचंद्र ने कहा कि अंग्रेजों से देश ने बरसों पहले मुक्ति पायी, लेकिन अंग्रेजियत अभी भी हावी है। उन्होंने कोरोना काल खंड का उदाहरण देते हुए बताया कि जहां दुनिया में चीन की सबसे गतिशील अर्थव्यवस्था अवरुद्ध हुई, वहीं भारत के उद्यमियों ने अपने संकल्प और सामर्थ्य से उद्यमिता की नवीन संभावनाओं को साकार किया। 

एप की विधिवत लॉन्चिंग के बाद डिजिटल मार्केटिंग पर आयोजित विशेष सत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना ने युवा उद्यमियों को ब्रांड प्रमोशन के लिए उपयोगी जानकारी साझा की। इससे पूर्व प्रातःकाल हवन-पूजन के बाद प्रथम तल का उद्घाटन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाशचंद्र ने किया। पीपीटी प्रेजेंटेशन में बताया गया कि इस कौशल विकास केंद्र में राजस्थान का सबसे बड़ा इन्क्यूबेशन सेंटर बनेगा जहाँ से फैशन टेक्नोलॉजी, हैंडीक्राफ्ट, सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल स्किल, एंटरप्रेन्यॉरशिप, आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स सहित कई सर्टिफिकेट कोर्सेस का संचालन किया जायेगा। 

कार्यक्रम का संचालन प्रगतिशील उद्यमी विष्णु अवतार शर्मा ने किया और अतिथियों का स्वागत नटवरलाल अजमेरा ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए श्री योगेश गौतम, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश मित्तल, राष्ट्रीय सचिव श्री नरेश पारीक, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री महेंद्र खुराना और श्रीमती अंजू सिंह, संयुक्त प्रदेश महासचिव श्री महेंद्र मिश्रा, अंचल अध्यक्ष श्री सुधीर गर्ग सहित बड़ी संख्या में अंचल के सदस्य उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर झंडारोहण भी किया गया । 

डॉ. संजय मिश्रा
को-ऑर्डिनेटर, डिजिटल मीडिया 
लघु उद्योग भारती 
9829558069 
dr.sanjay.jpr@gmail.com

%d bloggers like this: