जयपुर, 08 फरवरी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक राकेश पारीक ने वर्ष 2018 में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेवादल संगठन को और अधिक सक्रिय और मजबूत करने हेतु पदाधिकारियों का कार्य विभाजन किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सोश्यल मीडिया प्रभारी महेन्द्र सिंह खेड़ी बताया कि मुख्यालय प्रभारी श्री अतुल शर्मा, सहप्रभारी श्री कुन्दन सिंह रावत, विभाग/प्रकोष्ठ प्रभारी श्री रामकिशन शर्मा, आई.टी. सैल प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह खेड़ी तथा प्रदेश कांग्र्रेस मुख्यालय में श्री बृजकिशोर पाठक को प्रभारी बनाया गया है।
खेड़ी ने बताया कि कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अतिरिक्त मुख्य संगठकों, संगठकों तथा संगठन मंत्रियों को निम्नानुसार संभाग व जिला प्रभारी, सह प्रभारी बनाया गया है। जो निम्नानुसार है:-
अजमेर संभाग : संभाग प्रभारी- श्री हुलासचन्द भूतड़ा, अजमेर शहर प्रभारी श्रीमती स्नेहलता शर्मा, सह प्रभारी श्री रामस्वरूप भड़ाना, अजमेर देहात प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह खेड़ी, सह प्रभारी श्री सुनील शर्मा, ब्यावर जिला प्रभारी श्री देवेन्द्र पाल सिंह जोधा, सह प्रभारी श्री प्रियदर्शी भटनागर, नागौर प्रभारी श्री विजय नागौरा, सह प्रभारी श्री सीताराम पंवार, टाेंक प्रभारी श्री हरिसिंह रूण्डला, सह प्रभारी श्री सलमान रंगरेज तथा भीलवाड़ा प्रभारी श्री के. के. शर्मा तथा सह प्रभारी श्री सोहन मेवाड़ा।
जयपुर संभाग : संभाग प्रभारी- श्री हेमसिंह त्रिलोकपुरा, जयपुर शहर प्रभारी श्री कुन्दन सिंह रावत व श्री ओमनारायण मीणा, सह प्रभारी श्रीमती करूणा बोहरा, जयपुर देहात दक्षिण प्रभारी श्री कमल सिंह यादव, सह प्रभारी श्री विजेन्द्र मीणा, जयपुर देहात उत्तर प्रभारी श्री सी. एम. शर्मा, सह प्रभारी श्री हनुमान सहाय शर्मा, दौसा प्रभारी श्री हनुमान सहाय शर्मा, सह प्रभारी श्री देशबन्धु शर्मा, सीकर प्रभारी श्री श्याम शर्मा, सह प्रभारी संजय दीक्षित, अलवर देहात प्रभारी श्री कुलदीप राजन, सह प्रभारी श्री मदन रावत, अलवर शहर प्रभारी श्री कर्मवीर बेनीवाल, सह प्रभारी श्री विनोद सैनी, झुंझुनूं प्रभारी श्री राजेन्द्र सिंह अडवाना, सह प्रभारी श्री सीतारा गुर्जर।
उदयपुर संभाग : संभाग प्रभारी- श्री मंजूर अहमद, सह प्रभारी श्रीमती शारदा मीणा, उदयपुर शहर प्रभारी श्री शैफ लोदी, उदयपुर देहात प्रभारी श्री सलीम मोहम्मद, डूंगरपुर प्रभारी श्री अनवर अहमद, राजसमन्द प्रभारी श्री महेश त्रिपाठी, सह प्रभारी श्री राजकुमार पाण्डेया, चित्तौड़गढ़ प्रभारी श्री शम्भूनाथ शर्मा, सह प्रभारी श्री द्वारका प्रसाद देवड़ा, प्रतापगढ़ प्रभारी श्री अतीत गरासिया, बांसवाड़ा प्रभारी श्री बच्चूलाल खराड़ी, सह प्रभारी श्री दिग्विजय सिंह राणावत।
कोटा संभाग : संभाग प्रभारी- श्री भवानी मल अजमेरा, कोटा देहात प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव, सह प्रभारी श्री गिरीश गुप्ता, कोटा शहर प्रभारी श्री संजय शेखावत, सह प्रभारी गोपाल दाधीच, बारां प्रभारी श्रीमती चन्दा शर्मा, सह प्रभारी सन्दीप दिवाकर, बून्दी प्रभारी श्री महेश शर्मा, सह प्रभारी श्री अनूप सूद, झालावाड़ प्रभारी श्री मोहम्मद शफीक खान, सह प्रभारी श्री जगदीश पांचाल।
जोधपुर संभाग : संभाग प्रभारी- श्री हजारी लाल नागर, सह प्रभारी श्रीमती गंगा रावत, जोधपुर शहर प्रभारी श्री घनश्याम भारती, सह प्रभारी श्री भोमाराम मेघवाल, जोधपुर देहात प्रभारी श्रीमती वन्दना बोहरा, सह प्रभारी श्री हुकम सिंह अजीत, जैसलमेर प्रभारी श्री राजेश सारस्वत, सह प्रभारी श्री कानसिंह सिसोदिया, सिरोही प्रभारी श्रीमती सुमन सोलंकी, सह प्रभारी श्री दीनदयाल सिंह, जालोर प्रभारी श्री कमलेश कुमार रावल, सह प्रभारी श्री रामसिंह राव, पाली प्रभारी श्री राजेन्द्र घटाला, सह प्रभारी श्री विरेन्द्र सिंह पंवार, बाड़मेर प्रभारी श्री कान्ति लाल सोनी।
भरतपुर संभाग : संभाग प्रभारी- श्री रामभरोसी सैनी, भरतपुर जिला प्रभारी श्री कन्हैया लाल शर्मा, सह प्रभारी श्री राजकुमार काला, धौलपुर प्रभारी श्री मिठ्ठू सिंह सांखला, सह प्रभारी श्री नरेन्द्र चौधरी, करौली प्रभारी श्रीमती आरती मीणा, सह प्रभारी श्री पन्नालाल मीणा, सवाईमाधोपुर प्रभारी श्री कमलेश शर्मा, सह प्रभारी श्री रामसहाय सैनी।
बीकानेर संभाग : संभाग प्रभारी- श्री लक्ष्मीलाल मेघवाल, चूरू जिला प्रभारी श्री राजेन्द्र चौधरी, सह प्रभारी श्री योगेन्द्र सोनी, हनुमानगढ़ प्रभारी श्री विक्रम बाजोरिया, सह प्रभारी श्री अब्दुल हक, श्रीगंगानगर प्रभारी श्री विमल भाटी, सह प्रभारी श्री मार्शन प्रहलाद, बीकानेर शहर प्रभारी श्री नरेन्द्र भाटी, सह प्रभारी श्री मनोहर नायक, बीकानेर देहात प्रभारी श्री राजेश दाधीच एवं सह प्रभारी श्री असलाम खोखर होंगे।
(महेन्द्र सिंह खेड़ी)
सोश्यल मीडिया प्रभारी
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल
मो. नं. 98293 02632