नगर निगम में कुछ दिन की शांति के बाद ही अब हंगामा फिर से शुरू हो गया है। बेइज्जती का दंश झेल चुके पार्षदों के पति अब दर दर जाकर सीईओ को हटाने की सिफारिश लगा रहे हैं। सीईओ से हुई तकरार के बाद कांग्रेसी पार्षदों चुप नहीं बैठ रहे। वे मंगलवार को स्थानीय कांग्रेस विधायक, सांसद और शहर अध्यक्ष से मिले और मांग पूरी नहीं होने तक नगर निगम नहीं जाने की चेतावनी दी। उन्होंने सीईओ को हटाने की डिजायर तक लिखानी चाही पर उन्हीं की पार्टी के नेताओं ने मामला सीएम लेवल का बता कर खुद को मामले से अगल रखने की बात कही।