राजस्थान पथ परिवहन निगम की ओर से जयपुर से हल्द्वानी और कानपुर के लिए वोल्वो और ओंकारेश्वर के लिए स्लीपर बस सेवा 16 अक्टूबर से आरंभ हो गई।
जयपुर से हल्द्वानी- जयपुर से रात 9 बजकर 57 मिनिट पर रवाना होकर बस दोपहर 11 बजकर 57 मिनट पर बस हल्द्वानी पहुंची। वापसी में हल्द्वानी से शाम 6 बजे रवाना होकर सुबह 8 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह बस दिल्ली-हापुड़-मुरादाबाद होते हुए चलाई गई है। हल्द्वानी तक का इसका किराया 1136 रुपए है।
जयपुर से कानपुर- जयपुर से बस सुबह 8 बजे रवाना होकर रात साढे 9 बजे कानपुर पहुंची। वापसी में कानपुर से सुबह साढे 5 बजे बजे रवाना होकर रात साढे 7 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह बस आगरा-मैनपुरी-कन्नौज होते हुए चल रही है। कानपुर तक का किराया 784 रुपए है।
जयपुर से ओंकारेश्वर-जयपुर से शाम साढे 4 बजे रवाना होकर सुबह साढे 9 बजे बस ओंकारेश्वर पहुंची। वापसी में ओंकारेश्वर से शाम 5 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। यह बस कोटा-उज्जैन-इंदौर होते हुए चल रही है।
Add Comment