जयपुर में होटल हवेलियां ( Villas in Jaipur )
राजसी ठाठ और शान-औ-शौकत जयपुर की पहचान है। इसी पहचान का एक हिस्सा है जयपुर की होटल हवेलियां। इन हवेलीनुमा होटलों में ठहरना अपने आप में एक अनूठा अनुभव है। पहला तो यह कि आपको इन हवेलियों में होटल की सभी शाही सुविधाएं मुहैया होती हैं और आप एक आरामदायक ट्रिप का आनंद ले सकते हैं दूसरा यह कि आप इन हवेलियों में रहकर जयपुर और राजस्थान की स्थानीयक परंपराओं को नजदीक से देख सकते हैं, महसूस कर सकते हैं और इस वातावरण से राजस्थानी की राजसी शाही संस्कृति में कुछ पल के लिए जी सकते हैं।
जयपुर में इन हवेलीनुमा होटलों की कमी नहीं है, आइये कुछ विलाज़ की जानकारी लेते हैं, जहां आप जयपुर के शाही ठाठ का आनंद ले सकते है :
[dividers style=”2″]
सूर्या विलास होटल (Suryaa Villa):
सूर्या विलास होटल में परिवर्तित एक हवेली है। शहर के बीच स्थित होकर भी यह भीड़ भरे वातावरण से अलग है। इसके भीतर का भाग पेड़ पौधों,गार्डन और पर्यप्त हरियाली से आच्छादित है। इस सुखद वातावरण में आप मयूरों की मधुर ध्वनियां और कोयल का कूकना महसूस कर सकते हैं। होटल के भीतरी परिसर में एक छोटा लेकिन पर्याप्त स्विमिंग पूल भी है। यह एक छोटा लेकिन प्यारा विला है। यहां भव्य कई मंजिला होटलों जैसी रोनक भले ना हो लेकिन एक छोटी खुशहाल फैमिली जैसा सुख जरूर है। अगर आपको उचित दरों पर रहने के लिए एक छोटी जगह चाहिए तो सूर्या विला से बेहतर कोई जगह नहीं है। यहां भोजन का समय भी निश्चित होता है, इसलिए आप या तो विला के समय से तालमेल कर सकते हैं या भोजन के लिए अन्यत्र रेस्टोरेंट का चयन किया जा सकता है। यह एक बेहतर शांत माहौल वाली जगह है जहां आप अन्य शहरी होटलों की तुलना में ज्यादा एकांत और शांति महसूस कर सकते हैं। यह एक सस्ता और उल्लेखनीय सेवाओं वाला होटल है। सूर्याविला का माहौल खासतौर से उन पर्यटकों के लिए बेहतर है जो पहली बार जयपुर विजिट कर रहे हैं, यहां के कर्मचारियों का स्वभाव विनम्र और सेवाभावी है। कमरे भी साफ और अच्छी तरह से सुसज्जित होते हैं।
[dividers style=”2″]
होटल ओबेराय राजविलास ( Oberoi Raj Villas ):
होटल ओबेराय राज विलास अपने आप में लॉस वेगास के किसी भव्य होटल से कम नहीं है। दुनिया के बेहतरीन होटल अनुभवों में से यह एक है। जयपुर अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन से जुड़ा शहर है और बेहतर अंतर्राष्ट्रीय सेवा व सुविधाएं चाहने वाले पर्यटकों के लिए यह होटल एक शानदार विकल्प प्रस्तुत करता है। होटल की बनावट राजसी और भव्य है तथा फर्नीचर इत्यादि मनमोहक अंदाज में प्रयुक्त किया गया है। आप यहां निजी तौर पर अपना पसंदीदा भोजन कहकर बनवा सकते हैं। यहां स्वच्छ स्विमिंग पूल, विनम्र स्टाफ और मददगार प्रबंधन आपका मन मोह लेंगे। यहां का हरा भरा वातावरण आपको शहर की भीड़ भाड और व्यस्त सड़कों की चिल्ल – पों से राहत दिलाता है।
[dividers style=”2″]
होटल जस विलास ( Jas Villas ) :
जयविलास होटल (Jas Villas)जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के स्तर वाला होटल है। जयपुर में सुरम्य और शांत वातावरण में स्थित इस होटल को जयपुर की राजसी संस्कृति का प्रतीक माना जा सकता है। साफ – सफाई और आंतरिक साज सज्जा पर यहां विशेष ध्यान दिया गया है। यहां का वातानुकूलित वातावरण, विशाल स्नानागार, भव्य तरणताल आदि इस होटल की विशेषताएं हैं।
[dividers style=”2″]
होटल अनुराग विलास (Anuraag Villas)
जयपुर रेल्वे जंक्शन और बस स्टैण्ड से कुछ कदमों की दूरी पर स्थित होने के कारण होटल अनुराग विलास देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए सुलभ सस्ता और सुंदर होटल है। शांत वातावरण और स्वच्छ कमरे यहां की विशेषता हैं। इसके अलावा यहां स्तरीय भोजन, विशाल खुला लॉन, चारों ओर हरियाली, सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि पर्यटकों का मन मोह लेते हैं।
[dividers style=”2″]
Add Comment