Site icon

यूनेस्को टीम देखेगी जंतर-मंतर

जयपुर, 16 अक्टूबर। वर्ष 2010 में यूनेस्को ने जंतर-मंतर को वल्र्ड हेरिटेज में शामिल करने की घोषणा की थी। नवम्बर 2012 में यूनेस्को की टीम जंतर-मंतर में चल रहे डवलपमेंट वर्क का जायजा लेने के लिए जयपुर आएगी। जंतर मंतर को वल्र्ड हेरिटेज का दजा्र मिलने के बाद अब यहां की सुविधाओं के विस्तार का जायजा लेने के लिए नवम्बर के पहले सप्ताह में यह टीम जयपुर आ रही है। इस दौरान दूसरे मॉन्यूमेंट्स को भी वल्र्ड हेरिटेज में शामिल करने के लिए निरीक्षण किया जा सकता है। जंतर मंतर में साइनेजेज, इंटरप्रेशन सेंटर और दूसरी सुविधाओं का कार्य चल रहा है। अगले एक महिन में इसे पूरा कर लिया जाएगा। जंतर मंतर को वल्र्ड हेरिटेज में शामिल करने की घोषणा हुए काफी समय हो गया और वहां जरूरी कार्य होना जारी है। यूनेस्को टीम के दौरे को देखते हुए कार्य शीघ्रता से निबटाये जा रहे हैं। इस क्रम में पुराने अधीक्षक कार्यालय को इंटरप्रटेशन सेंटर के तौर पर तैयार किया जा रहा है। टीम आमेर महल का भी निरीक्षण करेगी। आमेर महल को वल्र्ड हेरिटेज का दर्जा दिलाने के लिए यूनेस्को को प्रपोजल भेजा जा चुका है। ऐसे में फिलहाल यहां आने वाली टीम महल को सूची में शामिल करने की पहल कर सकती है।


Exit mobile version