राजस्थान दर्शन
राजस्थान एक खूबसूरत प्रदेश है। जिसमें एक ओर मीलों तक फैला थार रेगिस्तान है तो दूसरी और घना, सरिस्का और रणथंभौर जैसे वनक्षेत्र। यहां अरावली का पहाड़ी प्रदेश, हाडौती का पठार, नदियां-झील और मैदान सभी मिलकर उसे भौगोलिक विभिन्नताओं का क्षेत्र बनाते हैं। इन्हीं भौगोलिक विभिन्नताओं ने राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में कई मान्यताओं और संस्कृतियों का विकास किया है जिसे देखना, जानना अपने आप में अलग अनुभव होता है। इसीलिए राजस्थान पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए विभिन्न टूर पैकेज उपलब्ध कराए हैं। पैकेजेज के तहत सभी यात्राएं जयपुर से आरंभ होकर जयपुर पर पूर्ण होती हैं। आईये, संक्षिप्त रूप से इन पैकेजेज पर नजर डालें-
धार्मिक यात्रा पैकेज ( Tour Packages )
यदि आप राजस्थान के प्रमुख धार्मिक डेस्टीनेशन देखना चाहते हैं तो धार्मिक यात्रा पैकेज के तहत में आप और आपके एक साथी के लिए अच्छा अवसर है। इसके तहत 11 रातों और 12 दिन का यात्रा प्लान है जिसमें आप जयपुर से बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, रणकपुर, उदयपुर, पुष्कर के धार्मिक स्थलों का विजिट करेंगे। दो लोगों के लिए 41 हजार के इस पैकेज में नोन एसी डबल रूम और नोनएसी स्मॉल कार उपलब्ध है। 51 हजार 500 में आप एसी डबल रूम और एसी कार भी प्राप्त कर सकते हैं। अतिरिक्त व्यक्ति का अलग से चार्ज लिया जाता है।
राजस्थान दर्शन पैकेज
इस पैकेज के तहत आप राजस्थान के तहत आप राजस्थान के जयपुर, चित्तौड़, उदयपुर, माउंटआबू, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर आदि ऐतिहासिक और दर्शनीय शहरों का विजिट कर सकते हैं। यह पैकेज दो लोगों के लिए 10 रातों और 11 दिनों के लिए है। इस पैकेज में 40 हजार में नोन एसी रूम और नोन एसी कार भी उपलब्ध होगी जबकि 50 हजार के पैकेज में डबलएसी रूम और छोटी एसी कार मुहैया कराई जाएगी। अतिरिक्त व्यक्ति का चार्ज अलग होगा।
पर्लस ऑफ राजस्थान पैकेज
इस पैकेज में आपको जयपुर, जोधपुर और उदयपुर शहरों को भ्रमण कराया जाता है। दो लोगों के लिए इस 6 रातों और 7 दिनों के इस पैकेज में 25 हजार 500 रुपए में नोनएसी रूम और नोनएसी कार उपलब्ध होगी, जबकि 31 हजार के पैकेज में ऐसी रूम और ऐसी कार उपलब्ध कराई जाएगी।
बेस्ट ऑफ वाइल्ड लाइफ पैकेज
जिन लोगों को चाह राजस्थान की वाइल्ड लाइफ को जानने और विजिट करने की इच्छा है वे इस बेहतरीन पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। दो लोगों के लिए पांच रातों और छह दिनों के इस पैकेज के तहत जयपुर से रणथम्भौर, भरतपुर, डीग और सरिस्का के वन्यजीवन का भ्रमण कराया जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि दो लोगों के लिए 21 हजार में भी यह पैकेज उपलब्ध है, इसके तहत नोन एसी रूम व नोनएसी कार उपलब्ध कराई जाती है जबकि 25 हजार में एसी रूम और एसी कार मुहैया कराई जाती है। वाइल्ड लाईफ फोटाग्राफी के के शौकीन लोगों के लिए यह टूर सोने पर सुहागा क तरह है।
राजस्थान पैकेज
जयपुर के महत्वपूर्ण शहरों और शानदार लोकेशंस को समाहित करते हुए राजस्थान पर्यटन विभाग ने यह पैकेज आरंभ किया है। इसमें जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, माउंट आबू, रणकपुर, उदयपुर, अजमेर जैसे शहरों की खास दर्शनीय डेस्टीनेशंस को यह पैकेज कवर करता है। दो लोगों के लिए 12 रातों और 13 दिनों के इस पैकेज में 43 हजार 500 में नोन एसी रूम और नोन एसी कार मुहैया कराई जाती है। जबकि 55 हजार में एसी रूम और एसी कार उपलब्ध होती है।
डेजर्ट सर्किट पैकेज
राजस्थान के डेजर्ट डेस्टीनेशंस को पसंद करने वाले पर्यटन प्रेमियों के लिए यह पैकेज खास है। इस पैकेज में जयपुर से बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर जैसे शानदार डेजर्ट डेस्टीनेशंस की यात्रा कराई जाती है। दो लोगों के लिए 7 रातों और 8 दिनों के लिए 26 हजार पांच सौ रुपए में नोनएसी रूम और नोनएसी कार मुहैया कराई जाती है, वहीं 31 हजार के पैकेज में एसीरूम और एसी कार उपलब्ध हो जाती है।
डेजर्ट पैकेज
डेजर्ट पसंद लोगों के लिए यह पैकेज भी अच्छा है। इसमें दो लोगों के लिए आठ रातों और नौ दिनों के लिए जयपुर, अजमेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर की यात्रा कराई जाती है। पैकेज के तहत 32 हजार में नोनएसी रूम और कार तथ 40 हजार में एसी रूम और कार मुहैया कराई जाती है।
बेस्ट ऑफ राजस्थान पैकेज
दो जनों के लिए आठ रातों और 9 दिनों के इस बेहतरीन पैकेज में जयपुर, अजमेर, पुष्कर, जोघपुर, जैसलमेर और बीकानेर के शानदार स्थलों के भ्रमण का ऑफर है। इसमें 31 हजार में नोनएसी रूम व नोन एसी कार तथा 39 हजार के पैकेज में एसी रूम अैर एसी कार उपलब्ध है।
एग्ज़ोटिक राजस्थान पैकेज
जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर राजस्थान के बेस्ट ट्यूरिज्म डेस्टीनेशन हैं जिन्हें यह पैकेज कवर करता है। इस पैकेज में दो लोगों के लिए 9 रातों और दस दिन के लिए 35 हजार में नोनएसी रूम और कार उपलब्ध है जबकि 44 हजार में एसीरूम और कार उपलब्ध कराई जाती है।
अरावली पैकेज
अरावली पैकेज के तहत राजस्थान के खूबसूरत पहाड़ी डेस्टीनेशंस की सैर कराई जाती है। दो लोगों के लिए सात दिन और आठ रातों के इस पैकेज में जयपुर, उदयपुर, माउंट आबू और पुष्कर का भ्रमण कराया जाता है। पैकेज के तहत 29 हजार में नोनएसी रूम और कार तथा 34 हजार में एसीरूम और कार मुहैया कराई जाती है।
बेस्ट ऑफ राजस्थान द्वितीय पैकेज
इस पैकेज के तहत दो लोगों को सात दिनों और आठ रातों के लिए उदयपुर चितौड़ और कोटा की बेहतरीन लोकेशंस की सैर कराई जाती है। पैकेज के तहत 31 हजार में नोनएसी रूम और कार उपलब्ध कराई जाएगी तथा 37 हजार में एसी रूम और कार मुहैया होगी।