आरटीडीसी होटल जयपुर ( RTDC Jaipur Hotels )
आरटीडीसी जयपुर होटल्स को राजस्थान ट्यूरिज्म डवलपमेंट कॉर्परेशन लिमिटेड संचालित करता है। आरटीडीसी राजस्थान में होटल और पर्यटन की सुविधाएं मुहैया कराता है। जयपुर आरटीडीसी ग्रुप का मुख्य जंक्शन है जहां होटल के माध्यम से मेहमानों को शानदार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। आरटीडीसी होटलों का एक मुख्य ध्येय अपने मेहमानों को प्राथमिकता से संतोषजनक सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
जयपुर के प्रमुख आरटीडीसी होटल ये हैं :
आरटीडीसी तीज : तीज राजस्थान का प्रमुख त्योंहार है। यह त्योंहार राजस्थान की महिलाएं अपार आनंद और उल्लास के साथ मनाती हैं। तीज झूलों के त्योंहार के रूप में भी जाना जाता है। अपने नाम के अनुरूप ही तीज होटल जयपुर की खुशी और आनंद को अभिव्यक्त करता है। यह शानदार होटल 1200 से 2550 रूपए तक के टैरिफ में शानदार 46 कमरे उपलब्ध हैं। होटल की आंतरिक साज सज्जा एक अनुपम अनुभव कराती है। यह होटल शहर के पॉश इलाके बनीपार्क में स्थित है। यह जयपुर एयरपोर्ट से 14 किमी और रेल्वे स्टेशन व सिंधी कैंम्प से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आरटीडीसी तीज होटल जयपुर के मेहमानों के लिए सबसे बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए विख्यात है।
आरटीडीसी स्वागतम होटल : स्वागतम एक संस्कृत शब्द है जो अंग्रेजी के ’वेलकम’ के समानार्थी है। होटल प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को इतने अच्छे तरीके से प्रशिक्षित किया है कि वे अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए तत्पर रहते हैं और इसी में खुशी का अनुभव करते हैं। होटल अपनी गरिमा को भारतीय परंपरा और मूल्यों के साथ मिश्रित कर सेवाएं प्रदान करता है। होटल में मात्र 990 से लेकर 1900 रूपए तक में शानदार रूम और सेवाएं उपलब्ध हैं। मेहमानों का अपना अनुभव है कि यह होटल कभी भी अपनी सेवाओं और गुणवत्ताओं से समझौता नहीं करता। यहां वातानुकूलित और गैरवातानुकूलित कमरे मेहमानों के लिए उपलब्ध हैं। कमरों की दीवारें राजस्थानी रंगों और चित्रशैली से सराबोर हैं। होटल परिसर में उद्यान और फव्वारे मेहमानों को तरोताजा कर देते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह होटल रेल्वे स्टेशन और बस स्टैण्ड से महज 1 किमी की दूरी पर स्थित है।
आरटीडीसी गणगौर : राजस्थान में गणगौर भी एक पवित्र त्योंहार के रूप में जाना जाता है। यह त्योंहार राजस्थान की महिलाएं अच्छे पति अथवा पति की लम्बी आयु के लिए शिव और पार्वती को पूज कर मनाती हैं। खुशी और पवित्र भाव के प्रतीक इस त्योंहार का प्रतिबिम्ब इस होटल परिसर में महसूस किया जा सकता है। होटल में 63 कमरे हैं और टैरिफ 1500 से 2300 भारतीय रूपए के बीच है। इतने कम टैरिफ में यह होटल मेहमानों की मन से आवभगत करता है। यहां के शांतिपूर्ण वातावरण में मेहमान अपने अवकाश के दिन आराम से बिता सकते हैं। गणगौर शिव और पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक त्योंहार है, इसी पौराणिकता को आधार बनाकर होटल स्टाफ कोशिश करता है कि उनके मेहमान भी वापस जाकर इस होटल की सेवाओं को याद रखें और पुन: आकर यहीं ठहरें। होटल गणगौर भी बनीपार्क में ही स्थित है, यह हवाई अड्डे से 14 किमी और रेल्वे स्टेशन व बस स्टैण्ड से महज 1 किमी की दूरी पर स्थित है।
आरटीडीसी के ये तीनों होटल जयपुर में कम बजट में अच्छी सेवाएं देकर लगातार मेहमानों की अच्छी आवभगत कर रहे हैं। तीनों होटलों का प्रबंधन अपने मेहमानों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं और सेवाएं देने के लिए तत्पर रहता है। होटल प्रबंधन एक ही छत के नीचे अपने मेहमानों का संपूर्ण राजस्थान की संस्कृति, खानपान, पहनावे और रहन-सहन से वाकिफ कराने का प्रयास करता है। मेहमानों की जयपुर की इस खुशहाल यात्रा में ये तीनों होटल मील का पत्थर साबित हुए हैं।
[faqs topicalize=false topic=rtdc width=500 color=black]
[faqs_form]
Add Comment