-सिटी पैलेस में दशहरा उत्सव का आयोजन
जयपुर, 25 अक्टबूर। सिटी पैलेस प्रागंण में प्रतिवर्ष की भांति कल दशहरा उत्सव राजसी परम्परा से मनाया गया। इस उत्सव में हिज हाईनेस महाराजा सवाई भवानी सिहं के बाद प्रथम बार वर्तमान हिज हाईनेस महाराजा सवाई पद्मनाभ सिहं ने विधिवत दशहरा पूजन-अर्चन किया।
उत्सव का प्रारम्भ मध्यान्ह बाद 3:45 पर शस्त्र पूजन से किया गया। इसमें राज परिवार के प्राचीन पारम्परिक अस्त्र-शस्त्रों व राजचिन्हों का पूजन महाराजा सवाई पद्मनाभ ने सिटी पैलेस के चन्द्रमहल प्रांगण में किया। शाम 4:45 पर सर्वतोभद्र प्रांगण में महाराजा ने राजसी वाहनों, अश्व, रथ, बग्गी, पालकी, हाथी आदि का विधिवत पूजन किया। इसके बाद तारा दशर्न पर उन्हानें नीलकण्ड पक्षी के दर्शन किये। फिर वे दशहरा शोभा यात्रा के साथ सिटी पैलेस से विजयबाग दशहरा कोठी के लिए रवाना हो गये। विजय बाग, दशहरा कोठी में महाराजा सवाई पद्मनाभ सिहं ने दशमी पूजन किया। दशमी पूजन के पश्चात् शोभायात्रा पुन: सिटी पैलेस लौटी। यहां सिरहड्योढी दरवाजे पर महाराजा ने श्री ठाकुर जी सीता वल्लभ जी का अर्चन कर सिटी पैलेस में प्रवेश किया। इस अवसर पर जयपुर रियासत के सभी ठिकानेदार, जागीरदार अपनी परम्परागत वेशभूषा में सम्मिलित हुए।
महाराजा पद्मनाभ ने कहा कि ’’मैं स्वर्गीय महाराजा सवाई भवानी सिहं के साथ सभी पूजन अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित होता था। अत: मैं दशहरा पूजन से पूरी तरह वाकिफ था। इसके साथ ही इस अवसर पर मैं सभी का मेरी ओर से दशहरे पर्व की शुभकामनाएं देता हूं ।
Add Comment