कोलगेट मामले का असर प्रदेश में भी दिखा है। कोयला आबंटन घोटाले को लेकर सोमवार को जयपुर सहित देशभर में सीबीआई ने छापे मारे। सीबीआई ने 16 स्थानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। सीबीआई की टीम ने शहर में भी तीन कंपनियों के छह ठिकानों पर कार्रवाई की। इस दौरान सीबीआई ने इन कंपनियों से दस्तावेज भी जप्त किए। करीब तीन घंटे से अधिक चली सर्च कार्रवाई के बारे में सीबीआई अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।